उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में सपा में बगावत देखने को मिली थी। अब यूपी चुनाव के बाद निकाय चुनाव में हार के बाद सपा ने बागी नेताओं से निपटने की तैयारी कर ली है।
सपा ने की तैयारी :
- उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में सभी पार्टियों में बगावत देखने को मिली थी।
- खुद को या अपने समर्थक को टिकट न मिलने से नाराज कई नेताओं ने निर्दलीय ताल ठोंक दी थी।
- इसमें से कई बागी नेताओं को चुनाव में भारी अंतर से जीत भी मिली थी।
- सपा में भी विधानसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में बगावत देखने को मिली थी।
- निकाय चुनाव में अब बागी होकर निर्दलीय जीतने वाले नेताओं की घर वापसी की तैयारी सपा ने की है।
- राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के 28 पार्षद जीत कर आये हैं।
- वहीँ 18 से ज्यादा नेताओं ने बागी होकर पार्षद की जंग को जीता है।
- अब समाजवादी पार्टी इन सभी बागी नेताओं को पार्टी में वापस लाने की तैयारी कर रही है।
- सपा चाहती है कि सभी बागी नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद को पार्टी में वापस लाने की तैयारी में है।
- ऐसा करने के पीछे सपा को ये भी डर है कि कहीं ये बागी नेता भाजपा में शामिल न हो जाएँ।
- सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि चुनाव में निर्दलीय जीते हुए नेता भी समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं।
- उन्होंने बताया कि इन सभी बागी नेताओं की समाजवादी पार्टी में वापसी को लेकर विचार किया जा रहा है।
- राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इन सभी नेताओं पर आख़िरी फैसला सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें