उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में अपराधियों के हौसले अब भी बुलंद हैं। आये दिन वे कई बड़ी दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं और ऐसे मामलों में पुलिस कार्यवाई को लेकर भी सवाल उठते हैं। भाजपा ने सत्ता में आने के पहले यूपी को अपराध मुक्त करने का दावा किया था लेकिन उस दावे का सच सबके सामने है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है जहाँ पर समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
अज्ञात लोगों पर हत्या का शक :
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी के एक बड़े कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के संबंध में संभल जिले के एसपी ने कहा कि एक अज्ञात हमलावर ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के आवस पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच की जा रही है। मृतक का नाम चंद्रपाल माली बताया जा रहा है और वह प्लाटिंग का काम करता था।
योगी सरकार में अपराधियों के हौंसले बुलंद :
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार एनकाउंटर कर रही है। आये दिन कई अपराधियों के पुलिस से मुठभेड़ होने की खबरें सुनने को मिलती है लेकिन फिर भी प्रदेश में कानून राज्य स्थापित नहीं हो सका है। इसके बाद भी सीएम योगी आदित्यनाथ दावा करते हैं कि प्रदेश में राम राज्य आ चुका है। राम राज्य का दावा करने के पहले ऐसी घटनाओं से योगी जी को रूबरू होना चाहिए।
भाजपा ने यूपी की सत्ता में आने के पहले कहा था कि हमारी सरकार में अपराधी या जेल में होंगे या प्रदेश छोड़ देंगे लेकिन एक के बाद एक हो रही बड़े घटनाओं से कहीं न कहीं इस बयान की साफ़ तौर पर पोल खुल रही है। ऐसे में आगामी चुनावों में कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा साबित होने वाला है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]