Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

युवा सपाईयों ने मनाया धर्मेंद्र यादव का जन्मदिन,मांगी लंबी उम्र की दुआ।

Dharmendra Yadav birthday

युवा सपाईयों ने मनाया धर्मेंद्र यादव का जन्मदिन,मांगी लंबी उम्र की दुआ।

Unnao –

समाजवादी पार्टी के बदायूं से पूर्व सांसद युवा नेता धर्मेंद्र यादव का जन्मदिन आज उन्नाव जनपद के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाया गया।सपा नेताओं ने केक काटकर सांसद धर्मेंद्र यादव की लंबी उम्र की कामना की।

Dharmendra Yadav birthday1
Dharmendra Yadav birthday1

बदायूं से पूर्व सांसद मुलायम सिंह के भतीजे धर्मेंद्र यादव के जन्मदिन के अवसर पर उन्नाव जिले के सपा नेताओं द्वारा केक काटकर मनाया गया।इस अवसर पर मौजूद सपा नेताओं ने सांसद धर्मेंद्र यादव की लंबी उम्र की कामना करते हुए 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प दोहराया।पार्टी कार्यालय पर केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए बधाई दी।कार्यक्रम के आयोजक युवा सपा नेता अनुज यादव ‘नयन’ और सौरभ सिंह ‘अंकुर’ ने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने नेता अखिलेश यादव की नीतियों को जन जन तक पहुँचना है,समाजवादी सरकार में अखिलेश यादव के द्वारा चलाई गई विकास की योजनाओं को प्रदेश की जनविरोधी सरकार ने बंद कर गरीब, किसान, मजदूर, छात्र, व्यापारियों के साथ धोखा किया है।आज हम सभी को संकल्प लेना है कि अखिलेश यादव के विचारों को जनता तक ले जाना है।2022 के विधानसभा चुनाव में इस बार पूर्ण बहुमत से अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनानी है।

Dharmendra Yadav birthday2

अधिवक्ता सभा की राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजेश यादब ‘साधू’ ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों का सौदा करने वाली जनविरोधी सरकार किसानों के साथ अग्रेजी हुकूमत जैसा व्यवहार कर रही है।किसानों के लिए लाए गए काले कानून का समाजवादी पार्टी विरोध करती हैं।देश के किसानों का पूजीपतियों के हाथ सौदा कभी नही होने दिया जाएगा।नाम बदलकर काम बताने वाले मुख्यमंत्री योगी जी की नियति और नीति का जवाब भी जनता देने के लिए तैयार है।

इस अवसर पर राजेश यादव’साधू’,गौरव यादव,अनुज यादव’नयन’,सौरभ सिंह ‘अंकुर’, धीरेंद्र नेता,भारती जी सहित अन्य युवा नेता मौजूद रहे।

Related posts

गैंगवार के चलते प्रापर्टी डीलर को गोली मारी

Sudhir Kumar
7 years ago

LIVE: CM योगी आदित्यनाथ के बलरामपुर-गोंडा दौरे के कार्यक्रम!

Divyang Dixit
7 years ago

लखनऊ छावनी परिषद में 40 लाख रुपये का पीएफ घोटाला

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version