उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर योगी वापस जाओ के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां सपा के पूर्व विधायक पद के प्रतियाशी शुजात आलम ने अपने समर्थकों सहित काफिला रोककर काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की। काले झंडे दिखाए जाने से प्रसाशनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने काले झंडे छीन लिए और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। सीएम की सुरक्षा में चूक कैसे हुई इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है। वहीं सीएम योगी की सभा में भी काला झंडा दिखाया गया इससे अफरा-तफरी मची रही।
#बुलंदशहर में मुख्यमंत्री @myogiadityanath के कार्यक्रम में दिखाए गए काले झंड, BJP कार्यकर्ताओं पर फरियादियों को CM के पास न पहुंचने देने का आरोप. @CMOfficeUP @bulandshahrpol @Uppolice pic.twitter.com/xLxiag8Q1R
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 27, 2018
लखनऊ में भी सीएम को दिखाए थे काले झंडे
बता दें कि जून 2017 के महीने में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम को काले झंडे दिखाने वाले छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस दौरान पुलिस ने इन उपद्रवी छात्रों पर धारा 147: दंगा करना, धारा 341: ग़लत तरीके से रोकना, धारा 332: जान बूझकर जनता के सेवक को काम करने से रोकना, धारा 504: जानबूझकर अपमान जिसका मकसद शांति को भंग करना, धारा 506: आपराधिक धमकी, धारा 353: जनता के सेवक को उनके काम करने से रोकना के तहत कार्रवाई की गई थी। लेकिन फिर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।