उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से चुनाव शुरू होने वाले हैं। इसको लेकर पूरे प्रदेश में राजनीतिक दलों के नेता जनसभाएं कर रहे हैं। इन जनसभाओं में नेता विरोधियों पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के साथ ही पूरे प्रचार अभियान की भी कमान संभाल रखीं है। साथ ही सपा के शीर्ष नेता भी पार्टी के प्रचार में प्रदेशभर के जिलों में जनसभाएं कर रहे है।
नरेश अग्रवाल से साधा पीएम पर निशाना
- सपा के प्रचार के संबंध में सांसद नरेश अग्रवाल शुक्रवार को हरदोई में जनसभा संबोधित कर रहें थें।
- यहां पर उन्होंने सपा सरकार की उपलब्धिया गिनाईं।
- उन्होंने सपा सरकार में सीएम अखिलेश यादव के एक्सप्रेस वे, मेट्रो जैसी कई योजनाओं की गिनती कराई।
- नरेश अग्रवाल ने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा।
- उन्होंने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की आलोचना की।
- उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आमजन की स्थिति बेहद खराब हुई,
- वहीं अमीर वर्ग के लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।
- उन्होंने कहा कि यूपी में अगर बनी बीजेपी की सरकार बनी तो,
- यह लोग इस बार पुलिस लगाकर घरों से निकाल लेंगे पैसा।
- यह बात कहते हुए, नरेश अग्रवाल ने अपने वोट का सही इस्तेमाल करने के लिए कहा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें