उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यभार संभालने के बाद से ही प्रदेश में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की बात कही थी। जिसके लिए सूबे की सरकार की ओर से सभी विभागों के प्रमुख सचिवों और अधिकारियों को इसके तहत निर्देश भी दिए जा चुके हैं। लेकिन सूबे में हो रही गड़बड़ियों को देखकर ऐसा बिल्कुल भी प्रतीत नही हो रहा है कि, मुख्यमंत्री योगी के फैसलों को विभाग या अधिकारी सख्ती से मान रहे हैं।

राशन की दुकानों पर बिक रहा समाजवादी नमक:

  • सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी भी हाल में भ्रष्टाचार या काम में हीलाहवाली न बर्दाश्त करने की बात कह चुके हैं।
  • लेकिन अधिकारियों और विभागों पर इसका कोई खास असर नहीं दिखाई पड़ रहा है।
  • राज्य के अयोध्या में सरकारी राशन की दुकानों पर समाजवादी नमक बिक रहा है।
  • गौरतलब है कि, समाजवादी नमक की योजना पूर्व समाजवादी सरकार ने शुरू की थी।
  • जिसका मकसद आयोडीन युक्त नमक को गाँव-गाँव तक पहुँचाया जाना था।
  • जिसके लिये पूर्व सरकार ने इस योजना को लागू किया था, यह सरकार की हौंसला पोषण आहार योजना के तहत थी।

नमक वितरण में धांधली?:

  • अयोध्या में सरकारी राशन की दुकानों पर नमक वितरण को लेकर धांधली के आरोप लग रहे हैं।
  • यहाँ सरकारी राशन की दुकानों में समाजवादी नमक के वितरण में गड़बड़ी देखने को मिल रही है।
  • राशन लेने आये लोगों को समाजवादी नमक के पैकेट वितरित किये जा रहे हैं।
  • गौरतलब है कि, प्रति/व्यक्ति एक पैकेट के बावजूद प्रति/व्यक्ति तीन-तीन पैकेट नमक बांटा जा रहा है।

राशन की दुकानों में चीनी की जगह भी नमक का वितरण:

  • यूपी के अयोध्या में सरकारी राशन की दुकानों पर एक पैकेट नमक की जगह 3-3 पैकेट नमक बांटा जा रहा है।
  • राशन की दुकानों पर चीनी नहीं हैं तो उसके बदले भी समाजवादी नमक ही वितरित किया जा रहा है।
  • जिन लोगों को नमक के पैकेट दिए गए हैं उनका कहना है कि, चीनी के बदले इतने नमक का वह क्या करें?
  • इसी में आगे उनके अन्य सवाल जुड़ते हैं कि, पानी में चीनी की जगह घोलकर इसका शरबत बनायें?
  • नमक के पैकेट पर समाजवादी आयोडीन नमक लिखा है और प्रदेश सरकार का मोनोग्राम भी लगा हुआ है।
  • अयोध्या की राशन की दुकान में समाजवादी आयोडीन पैकेट की ढेरों बोरियां मौजूद हैं।
  • लोगों से बातचीत के दौरान उनके दर्द को साफ़ देखा जा सकता था।
  • मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, राशन कम दे रहे हैं, चीनी है नहीं, उसके बदले 3-3 पैकेट नमक दिया जा रहा है।
  • वहीँ राशन की दुकान वाले का कहना है कि, यही नमक बांटने के लिए मिला है, अब अधिकारी जाने और शासन।

वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=biPL2O4IWAo&feature=youtu.be

कार्यवाहक जिलाधिकारी ने बताया जांच का विषय:

  • अयोध्या में सरकारी राशन की दुकान में समाजवादी नमक बांटे जाने से आम जनता को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
  • लिहाजा हमने मामले में कार्यवाहक जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी से बात की।
  • कार्यवाहक जिलाधिकारी ने मामले को गंभीर मामला बताया और साथ ही जांच कराने की भी बात कही।
  • वहीँ नमक पाने वाले लोगों का मानना है कि, इस नमक को समाजवादी सरकार बंटवा रही है।

आपूर्ति विभाग की सप्लाई इंस्पेक्टर ने बंद कराया नमक:

  • घटना की जानकारी के कुछ समय बाद आपूर्ति विभाग की सप्लाई इंस्पेक्टर भी जांच के लिए पहुँच गयी।
  • सप्लाई इंस्पेक्टर ने राशन दुकानदार को समाजवादी नमक बेचने से मना कर दिया।
  • साथ ही दुकान पर मौजूद लोगों ने सप्लाई इंस्पेक्टर से कम राशन मिलने की शिकायत भी की।
  • लेकिन इस गड़बड़ी के लिए कोई भी कैमरा के सामने आकर कुछ भी नहीं बोलना चाहता है।
  • मौके पर पहुंचे अफसर भी कैमरा से बचते नजर आये।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें