अखिलेश यादव ने अपनी बहुप्रतीक्षित रथयात्रा को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. रथयात्रा की तारीख और उसके रूट की घोषणा हो चुकी है. रथयात्रा लखनऊ से शुरू होकर कानपुर तक जाएगी।

रथयात्रा का रूट इस प्रकार है:

  • ला-मार्ट ग्राउंड से होते हुए गोमती नगर।
  • गोमती नगर से शहीदपथ।
  • शहीदपथ से उन्नाव।
  • उन्नाव से कानपूर।

सुरक्षा एजेसियों को अलर्ट कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी ना रहे, इसलिए सभी एजेंसियों को पूर्व सूचना दे दी गई है।

बदलता रहा है कार्यक्रम:

इसके पूर्व भी कई बार रथ यात्रा को लेकर कार्यक्रम तय करने की बात होती रही. लेकिन किसी ना किसी कारण का हवाला देते हुए कोई निश्चित तारीख तय नही हो पा रही थी. अब जबकि अखिलेश यादव ने कल कह दिया कि वो चुनाव पर फोकस करना चाहते हैं, तो ये कार्यक्रम सार्वजनिक किया गया.

अखिलेश यादव ने चल रहे विवादों के बीच कहा कि वो चुनाव की तैयारियों में जुट रहे हैं. उनका उद्देश्य जनता तक अपनी योजनाओं को पहुँचाना है. अखिलेश यादव अपने आवास पर विधायकों के साथ बैठक कर रहे थे. इसी दौरान रथ यात्रा पर भी चर्चा हुई. अंतत: रथ यात्रा के तारीख और रूट को लेकर सभी अटकलों पर विराम लग गया. अब अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की रथ यात्रा लखनऊ से शुरू होगी.

और पढ़ें: कप्तानी को लेकर शुरू हुए विवाद से टीम के विश्व कप अभियान को लग सकता है झटका!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें