भले ही प्रदेश सरकार लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम योजनाएं चला रही हो। लेकिन धरातल पर सारी योजनाएं फिसड्डी नजर होती आ रही है। ताजा मामला संभल जिले का है। यहां शोहदे से परेशान होकर एक 10वीं (Class 10th girl) की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
गोरखपुर जिला जेल में शुरू हुई ‘ई-प्रिजन स्कीम’, online मिलेगा कैदियों का ब्यौरा
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मक्के के खेत में पड़ा मिला गोली लगने से घायल सिपाही
STF ने किया नकली मोबिल आॅयल फैक्ट्री का पर्दाफाश
आरोपी ने दी थी जान से मारने की धमकी
- जानकारी के मुताबिक, संभल जिले के सदर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक लड़की दसवीं क्लास में पढ़ती थी। आरोप है कि एक शोहदा हरिओम उसे आये दिन तंग करता था।
- छात्रा ने कई बार इसका विरोध किया लेकिन उसके हौसले बुलंद हो गए।
- हद तो तब हो गई जब आरोपी ने छात्रा को बात करने के लिए एक मोबाइल दिया था।
- लेकिन छात्रा ने मोबाइल लेने से मना कर दिया था।
STF ने किया नकली मोबिल आॅयल फैक्ट्री का पर्दाफाश
- आरोप है कि इसके अगले दिन आरोपी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी।
- आरोप है कि जब इसके बाद लड़की के परिवारवाले थाने पहुंचे तो उल्टा परिवारवालों को ही थाने में बंद कर दिया गया।
- इसके बाद परिवार वाले बीजेपी के जिलाध्यक्ष के पास अपनी गुहार लेकर पहुंचे तब जाकर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया।
- फिलहाल पुलिस ने लड़की (Class 10th girl) शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।