उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने यूपी में सुशासन लाने की बात कही थी. जिसके बाद यूपी की जनता ने अपना पूरा सपोर्ट देकर बीजेपी को यूपी की सत्ता पर पहुंचा दिया था. लेकिन योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद भी यूपी पुलिस सुधरने का नाम नही ले रही है.ऐसे में जनता यूपी में सुशासन की उम्मीद करे भी तो कैसे. ताज़ा मामला यूपी के संभल का है. जहाँ पुलिस द्वारा महिलाओं के प्रति संवेदनहीनता का मामला प्रकाश में आया है.

देखिये वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=hblag_pNAGg&feature=youtu.be

ये ही पूरा मामला-

  • यूपी के संभल के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र धनीपुर का है मामला.
  • जहाँ चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने महिलाओं को बुरी तरह से पीटा.
  • जिसके बाद गंभीर हालत में ये महिलायें एक दुसरे को संभालती हुई गुन्नौर कोतवाली पहुँचीं.
  • लेकिन थाने पहुँची इन महिलाओं को देख कर भी अंजान बन रही गुन्नौर कोतवाली पुलिस.
  • जिसके चलते घंटो गंभीर हालत में थाने के अंदर पड़ी रही महिला.
  • ऐसे में किसी भी पुलिस कर्मी ने इस महिला को अस्पताल या इलाज के लिए पहुँचान ज़रूरी नही समझा.
  • यही नही ये महिला महिला दर्द से चिल्लाह रही थी लेकिन थाने में मौजूद दारोगा व् अन्य कर्मचारी संवेदनहीन बने अपने कामों में व्यस्त थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें