एक महीने तक चलने वाले कावण मेले में कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर संभल जिले के पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा चक्र तैयार कर लिया है। सम्भल जिले को 3 ज़ोन और 11 सेक्टर में बांटा है।
पुलिस की मुस्लिम समाज से अपील:
आगामी सावन माह में कावण मेले में कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर जहाँ एक तरफ संभल पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है वही दूरी तरफ एक महीने तक चलने वाली कावड़ यात्रा में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए संभल पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगो से कावड़ियों के जत्थों पर पुष्पवर्षा करने और कावड़ियों के जलपान की व्यवस्था के लिए अपील की है। मुस्लिम समाज के लोग भी कांवड यात्रा पर फूल बरसाने की तैयारी कर रहे है ।
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था:
कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर संभल जिले के पुलिस प्रशासान ने सुरक्षा चक्र तैयार कर लिया है। सम्भल जिले को 3 ज़ोन और 11 सेक्टर में बाटा है जिसमे बृजघाट और हरिद्वार की तरफ से आने वाले कावड़ियों के लिए 3 एंट्री पॉइंट बनाये गए है।जिले में कुल 54 शिव मंदिर है जिसमे 6 मंदिरों पर मुख्य रूप से जलाभिषेक होगा। डीएम आनंद कुमार सिंह ने कावड़ यात्रा मार्ग पर जरूरी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने,बिजली के तारो को ऊंचा करने और कावड़ मार्ग के गड्डो को सही करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए है।
इंट्री पॉइंट पर डॉक्टर होंगे मौजूद:
सभी इंट्री पॉइंट पर डॉक्टर की टीम को भी एम्बुलेंस के साथ अधीक्षक यमुना प्रसाद का कहना है कि कावड़ मार्ग पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है इसी के साथ कुछ संवेदनशील पॉइंट भी चिन्हित किये गए है जहां पर मोबाइल बैरियर बनाये जाएंगे।इसके अलावा आने वाले कावड़ के जत्थे को एक सीमा से दूसरी सीमा तक ले जाने के लिए पुलिस को।मोबाइल वैन उनको पायलेट करके दूसरी सीमा रॉक पहुचायेगी जिससे कि रास्ते मे कोई विवाद न हो सके।