एक तरफ जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेटी बचाओ बेटी बढाओ की बात कर रहे हैं, वही दूसरी तरफ आज भी लोग बच्चियों को बोझ मानते हुए उनकी जान लेने पर अमादा हैं। ताजा मामला संभल जिले का है जहाँ भूसे के ढेर में एक नवजात बच्ची मिली। कुत्तों का निवाला बनने से बची एक नवजात बच्ची।
स्थानीय लोगो ने रोने की आवाज़ सुनने के बाद बच्ची को मौके से उठाया। कोई एक दिन की बच्ची को भूसे के ढेर पर फेक गया था। इस बच्ची को स्थानीय लोग देवी का रूप मान रहे हैं। बच्ची को गोद लेने के लिए परिवारों का ताता लग गया है। घटना की सूचना सम्भल पाकर पुलिस ने नवजात बच्ची को अपने कब्जे में लिया है।
- वीओ जनपद संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के हाइडिल कॉलोनी की घटना।
- रात के अंधेरे में एक नवजात बच्ची को भूसे के ढेर में फेक गया था कोई।
- स्थानीय लोगो ने बच्ची की रोने की आवाज़ सुनी।
- लोग मौके पर भूसे के ढेर पास पहुँचे।
- उन्होंने देखा तो एक नवजात बच्ची वहाँ पर किलकारीया ले रही थी।
- नवजात बच्ची को कोई वहाँ पर कुत्तो का निवाला बनने के लिए फेक गया था।
- “जा को राखे साईंया मार सके न कोई” जी हा ये कहाबत इस नवजात बच्ची के साथ सच हुई।
- बच्ची को समय रहते एक दिनेश नाम के युवक ने वहाँ से उठाया और अपने घर ले गया।
- बच्ची पहले तो गर्म पानी से नहलाया और कपड़े पहनायें।
- स्थानिये लोगो ने पुलिस को इस नवजात के बारे में सूचना दी पुलिस मौके पर पहुँची।
- पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में ले लिए और कोतवाली में ले आई।
- बच्ची की सूचना मिलने पर कोतवाली में भीड़ लग गयी।
- बच्ची को गोद लेने की साथ ही कुछ दलाल भी सक्रीय हो गए।
- उस नवजात को ले कर कुछ दलाल दलाली करने में भी सक्रीय हो गए है।
- ये बच्ची 24 घंटे से भी कम की है, फ़िलहाल बच्ची अभी कोतवाली में ही है।
- बच्ची को सुबह अस्पताल में भर्ती करवाया जायेगा।
- उसके बाद ही SDM ये निर्णय करेंगे की ये बच्ची किस परिवार को दी जाए।