जनपद बहराइच के सभी थानो पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।
- पुलिस अधीक्षक सभा राज ने थाना कोतवाली नानपारा में उपस्थित होकर जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया ।
- सभी थानो पर कुल मिलाकर 50 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए.
- जिसमे थाना कोतवाली नगर से- 01, देहात से 01, दरगाह से-0, कैसरगंज से 05,फखरपुर से 01,जरवल रोड से 01, हुजुरपुर से 4, रिसिया से 04, पयागपुर से 4, विशेश्वरगंज से 06, रानीपुर से 02,को0 नानपारा से 02,को0 मुर्तिहा से 01,मोतीपुर से 04, रूपईडीहा से 0, नवाबगंज से 04,सुजौली से 01,खैरीघाट से 03, हरदी से 0, रामगांव से 04, तथा बौण्डी से 02 शामिल है.
- इस प्रकार सभी थानों से कुल 50 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 11 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया.
- शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व टीमों को भेजा गया है ।
बहराइच से संवाददाता मोहम्मद आमिर की रिपोर्ट
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”बहराइच न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें