उत्तर प्रदेश समाजवादी सरकार और सैमसंग कंपनी के बीच सोमवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुए जिसके तहत सैमसंग उत्तर प्रदेश में निवेश के साथ ही अपना प्लांट भी लगाएगी।

samsung MOU with up govt

सपा के स्मार्टफोन बनाएगी सैमसंग:

  • उत्तर प्रदेश समाजवादी सरकार और सैमसंग के बीच लखनऊ में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
  • जिसके तहत सैमसंग यूपी में 1970 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
  • साथ ही नोएडा में प्लांट और अखिलेश सरकार के स्मार्टफोन योजना के लिए स्मार्टफोन भी सैमसंग ही बनाएगी।

samsung MOU with up govt

सैमसंग देश और दुनिया में बहुत काम किया है:

  • अखिलेश सरकार और सैमसंग के बीच सोमवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
  • जिसके बाद सीएम अखिलेश यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
  • अपने संबोधन की शुरुआत में सीएम अखिलेश ने सैमसंग के अधिकारी को धन्यवाद् कहा।
  • उन्होंने कहा कि, सैमसंग के अधिकारी एसके हांग का धन्यवाद।
  • इसी में आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि, सैमसंग ने देश और दुनिया में बहुत काम किया है।

samsung MOU with up govt

यूपी में दो स्मार्टफोन रखने का फैशन है:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश ने आगे कहा कि, उत्तर प्रदेश में दो स्मार्टफोन रखने का फैशन है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, फ्रिज और टीवी के प्रोडक्शन से ग्रामीणों को लाभ होगा।
  • सीएम अखिलेश ने आगे कहा कि, यूपी में बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन बांटे जायेंगे।
  • सैमसंग के लिए सीएम ने कहा कि, सैमसंग ने उत्तर प्रदेश को समझा पर आगे आये।

samsung MOU with up govt

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें