Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रयागराज कुंभ 2019 : 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिये देखिये समुद्र मंथन और रामायण का वीडियो

इस बार तीर्थ राज प्रयागराज में कुंभ के दौरान मेला परिसर में बड़ी इमारतों पर होने वाली 3डी प्रॉजेक्शन मैपिंग का नजारा इस बार कुंभ में भी दिखेगा।अहमदाबाद की कंपनी ब्लिंक 360 ने कुम्भ मेले में लोगों को 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए समुद्र मंथन और रामायण का वीडियो दिखाने की तैयारी की है। यह एक नई प्रौद्योगिकी है जिसका उपयोग अभी तक विशाल इमारतों पर होता रहा है लेकिन कुंभ में इसका उपयोग हाल के भीतर छोटे ढांचे पर होगा। इसके जरिए उपयोग हॉल में लोगों को समुद्र मंथन और रामायण का वीडियो दिखाया जाएगा। कंपनी के एमडी लोवालेन रोजारियो के मुताबिक एनिमेटेड फिल्म के लिए वृंदावन के प्रेम मंदिर का सेट तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि एक घंटे में दो शो दिखाए जाएंगे और प्रत्येक शो 7 मिनट का होगा। दोनों शो हिंदी में हैं और इन्हें देखने के लिए 3डी चश्मा भी नहीं पहनना पड़ेगा। शो का शुल्क 50 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है और एक बार में 400 लोग शो देख सकेंगे।

उन्होंने बताया, ‘यह सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि इसमें विजुअल इफेक्ट भी है। यह पूरी फिल्म एनिमेटेड है। प्रोजेक्शन मैपिंग आमतौर पर एक ढांचे पर की जाती है। हमने फोम से एक कृत्रिम मॉडल बनाया है। यह कुल मिलाकर 3जी प्रोजेक्शन होगा। 3डी फिल्म देखने के लिए व्यक्ति को 3डी चश्मा पहनना पड़ता है, लेकिन यहां आपको 3डी चश्मा नहीं पहनना पड़ेगा।’ रोजारियो ने बताया, ‘हमने स्वयं यह टेक्नोलॉजी पेश की है। अभी तक प्रोजेक्शन मैपिंग का उपयोग विशाल इमारतों पर किया जाता रहा है। लेकिन हमने हॉल के भीतर छोटे ढांचे पर यह शुरू किया है।’ उन्होंने बताया कि कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर एक स्थित हॉल में एक शो में 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। हम एक घंटे में दो शो चलाएंगे और एक शो सात मिनट का होगा। ये वीडियो हिंदी भाषा में हैं और प्रति व्यक्ति 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस आयोजन के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये का निवेश किया है और हमें लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

लोहड़ी की धूम पर आज शाम से होगा विशेष आयोजन

Vishesh Tiwari
7 years ago

सब्जियों के भाव मे आई गिरावट,महंगाई हुई कम-आलू-टमाटर मटर आदि के गिरे दाम

Desk
3 years ago

विधानसभा में चल रहा है प्रश्नकाल, विधान परिषद में सपा-बसपा के सदस्य वेल में कर रहे नारेबाजी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version