अयोध्या से मांग उठी है कि राम मंदिर में बनने वाला भगवान राम का गर्भ गृह सोने का बनाया जाए।
अयोध्या से मांग उठी है कि राम मंदिर में बनने वाला भगवान राम का गर्भ गृह सोने का बनाया जाए।
जहां पर जिस जगह पर भगवान राम ने जन्म लिया था उस गर्भ गृह को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सोने का बनवाए।शिवसेना पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख व बाबरी मस्जिद विध्वंस के आरोपी रहे संतोष दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रजिस्टर्ड पत्र लिखकर यह मांग की है।बाबरी मस्जिद विध्वंस के आरोपी रहे संतोष दुबे का कहना है कि 500 वर्षों बाद यह मंगल बेला आई है तो भगवान राम का मंदिर दिव्य और भव्य बनना चाहिए।राम मंदिर निर्माण के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राण गवा दिए और लाखों लोग विकलांग हो गए लाखों मां बहनों का सुहाग उजड़ गया।ऐसे में जब 500 वर्षों बाद ऐसी सुखद समय आया है तो अयोध्या में भगवान राम का मंदिर दिव्य और भव्य होना चाहिए।भगवान राम ने जिस जगह पर जन्म लिया था वह गर्भ ग्रह सोने का होना चाहिए। संतोष दुबे ने कहा कि राम मंदिर के लिए देशवासियों ने अरबों रुपए दान दिए हैं तो गर्भ गृह सोने का बनाने के लिए भी देशवासी पीछे नहीं हटेंगे।संतोष दुबे ने कहा कि भगवान श्री राम का मंदिर भगवान श्री राम की गरिमा के अनुरूप ही होना चाहिए। गर्भ गृह सोने का बनाया जाए यह हिंदू जनमानस की भावनाएं हैं जो उभरकर सामने आ रही है।प्रधानमंत्री जी को यह बात समझनी चाहिए कि जब अरबों रुपए राम मंदिर निर्माण के लिए दान स्वरूप आए हैं तो भगवान राम का गर्भ गृह का निर्माण सोने से किया जाए ताकि विश्व देखें कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर कितना दिव्य और भव्य बना है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राम मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है।नीव की भराई का काम लगभग 60% पूरा हो चुका है।5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्री राम के मंदिर की आधारशिला रखी थी और अब 5 अगस्त को भूमि पूजन के 1 वर्ष पूरे होने वाले हैं।
Report -Vinod