कई प्रदेशों में चुनावों की घोषणा हो चुकी है. इनमें मध्य प्रदेश सहित राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलांगना का नाम शामिल है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में होने वाले चुनावों में गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता संजय झा ने अपनी राय रखते हुए कहा कि गठबंधन के लिए कांग्रेस के दरवाज़े हमेशा खुले हैं.
मध्य प्रदेश में सपा-बसपा से गठबंधन पर बोले संजय झा
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा ने आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रेस वार्ता की. उनके साथ कांग्रेस नेता अमिता सिंह भी मौजूद रहीं. इस दौरान संजय झा ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला करते हुए आगामी चुनावों में गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा की.
- हम चाहते है कि गठबंधन हो
- अखिलेश और मायावती को पूरा सम्मान हो.
- हम मिलकर जीतना चाहते है.
- गठबंधन के लिए कांग्रेस के दरवाज़े हमेशा खुले है.
हमारे दरवाज़े गठबंधन के लिए खुले:
- 2019 का चुनाव भारत के भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण
- अहंकार और घमंड भाजपा को शोभा देता है कांग्रेस को नहीं.
- कांग्रेस सपा बसपा का सम्मान करती है.
- हर राजनीतिक दल के हक़ की अपनी अभिलाषा हो.
- पार्टियों को एक दूसरे से बात करनी चाहिये.
- हमारे दरवाज़े और खिड़कियां दोनों गठबंधन के लिए खुले हैं.
विवेक तिवारी हत्याकांड पर बोले कांग्रेस नेता:
- अंतर्राष्ट्रीय कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या होती है, ये निवेशकों के लिए क्या संदेश जाएगा?
- बीजेपी इवेंट मार्केटिंग करने में माहिर.
- 02 अक्टूबर को भारत के किसान जो दिल्ली जा रहे थे, उनपर इस सरकार ने लाठी चलवाने का काम किया.
- बीजेपी को जो फंडिंग होती है वो कहाँ से आती है?
- रघुराम राजन के अनुसार सारे बैंक डिफॉल्टर्स की लिस्ट मोदी सरकार को दे दी गई है, तो उन पर कार्रवाई कब?
- भारत के इतिहास में नोट बंदी से बना कालेधन का घोटाला कभी नहीं हुआ.
- बेरोज़गारी, बिगड़ी अर्थव्यवस्था पर बात करने को तैयार नहीं सरकार.
पेट्रोलियम और एयरक्राफ्ट डील में भ्रष्टाचार:
- 13 लाख करोड़ की लूट हुई है.
- पिछले साढ़े 4 साल में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कितने बढ़े सबके सामने है.
- तेल में 13 लाख करोड़ कमाए हैं, इन लोगों ने.
- 9 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई.
- भारत को 126 या 36 एयरक्राफ्ट चाहिए, ये फैसला किसने लिया?
- पिछली सरकार ने 126 एयरक्राफ्ट खरीद समझौता किया था.
- फ्रांस के भूत पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि भारत सरकार ने नया फार्मूला पेश किया.
- ये नया फार्मूला किसने पेश किया?
- सिर्फ 5 लाख इक्वेटी कैपिटल को डील में आगे किया.