डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई को अपने निवास स्थान 7 कालिदास मार्ग से मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन द्वारा संचालित गौवंश चिकित्सा हेतु निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन किया था. इस कार्यक्रम का उदघाटन करवाने वाले मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन के अध्यक्ष संजय राय पर आज कई युवतियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें :Exclusive: मनरेगा कार्यालय में लड़की से अश्लीलता!
संजय राय के घर और ऑफिस पर पुलिस ने मारा छापा-
- 1 मई को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गौवंश चिकित्सा हेतु निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन किया था.
- इस निःशुल्क एम्बुलेंस का उदघाटन करवाने वाले संजय राय पर कई युवतियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें :वीडियो: हमारी खबर पर जागा ‘पॉवर विंग’, पहुंचा मनरेगा कार्यालय!
- युवतियों द्वारा लगाये गए आरोप के चलते लखनऊ पुलिस ने संजय राय के गोमती नगर स्थित घर और ऑफिस पर छापा मारा.
- इस दौरान आक्रोशित लोगों ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ भी की.
- साथ ही संजय राय की सभी गाड़ियों को पंचर भी किया.
- लेकिन इस सबके बाद भी आरोपी संजय राय मौके से फरार हो गया.
ये है पूरा मामला:
- जानकारी के मुताबिक, गोमती नगर के मिठाई वाला चौराहा के निकट यूको बैंक के पास 1/7 विश्वासखंड-1 में ‘मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन’ का प्रदेश कार्यालय है.
- इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष (mgnrega president) संजय राय बताये जा रहे हैं.
- यहां बेरोजगारों को नौकरी देने का भी काम होता है.
- यहां दूसरे जिलों के भी काम करते हैं.
- पिछली 25 मई 2017 को कार्यालय में मीटिंग थी.
- मीटिंग में कई जिलों के कार्यकर्ता भी आये थे.
- दोपहर में लंच टाइम में संगठन के अध्यक्ष संजय राय ने कविता (नाम काल्पनिक) को अपने केबिन में बुलाया.
- लेकिन होशियार कविता ने केबिन में जाने से पहले यह बात अपनी सहयोगी लड़कियों को बता दी थी.
- कविता का आरोप है कि अध्यक्ष कई बार उसे अकेले केबिन में बुला चुका था लेकिन वह कभी गई नहीं.
- वह किसी ना किसी को अपने साथ लेकर जाती थी.
- आरोप है कि जब वह उस दिन केबिन में गई तो अध्यक्ष ने उसे पकड़कर खींच लिया.
- इस दौरान अध्यक्ष ने उसके साथ अश्लीलता की तो वह चीख पड़ी.
- तभी उसकी सहेलियां भी केबिन में पहुंच गईं.
- सूत्रों के मुताबिक इस दौरान अध्यक्ष बदनामी के डर से हाथ जोड़कर शिकायत ना करने की गुहार लगाने लगा.
- इस बात से आहत करीब आधा दर्जन लड़कियों ने डर के मारे नौकरी छोड़ दी है.
- लड़कियों का आरोप है कि अध्यक्ष (mgnrega president) वहां काम करने वाली लड़कियों का केबिन में बुलाकर शोषण करता है.
ये भी पढ़ें :बलरामपुर-गोंडा के दौरे पर CM योगी, जानें मिनट-टू-मिनट जानकारी!