यूपी विधान सभा चुनाव में सबसे रोमांचकारी मुकाबला अमेठी सीट पर होनें जा रहा है। वो ऐसे कि कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह की पत्नी गरिमा सिंह बीजेपी के सिम्बल पर जहां पहले नामिनेशन कर चुकी हैं।
- वहीं आज कांग्रेस के टिकट पर उनकी दूसरी पत्नी अमीता सिंह ने अपना नामिनेशन फाइल किया।
- जहां उनके साथ उनके पति संजय सिंह बेटी आकांक्षा सिंह साथ रही।
- बता दें कि अमीता सिंह ने भी गरिमा की ही तरह पति के काॅलम में डाॅ. संजय सिंह का नाम लिखा है।
- ऐसे में हिन्दु विवाह अधिनियम के प्रावधान जिसमे साफ लिखा है कि एक हिन्दु व्यक्ति की एक ही पत्नी हो सकती है।
- दूसरीे वैध नही हो सकती के चलते अनन्त विक्रम ने भी नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम क्षण में अमेठी विधानसभा से बतौर निर्दल उम्मीदवार नामांकन कर दिया।
- ताकि पर्चा खारिज होने की दशा में गरिमा के बजाय उम्मीदवार बन सके साथ ही अनन्त ने हाईकोर्ट में कैबिएट भी दाखिल कर दी है जिससे उनके बगैर उनके पक्ष को सुने तलाक के मुद्दे पर कोई निर्णय न हो सके।
संजय सिंह ने गरिमा व गायत्री पर बोला सीधा हमला
- कांग्रेस प्रचार समीति के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अपने दर्द को मैं अपने अन्दर छुपा सकता हूं और अपनी खुशी को खुद जी भी सकता हूं पर बीजेपी जो देश बांटती है, दंगे कराती है,
- धर्म के आधार पर लडाती है, उसने हमारे पारिवारिक विवाद में दखले देते हुए गरिमा सिंह को टिकट दे दिया।
- उन्होंने कहा कि मुझे गोली लगी थी मैं लन्दन के हाॅस्पिटल में इलाज करवा रहा था और अमेठी में गरिमा सिंह चोरी करके महल की संपत्तियों को इलाहाबाद भेज रही थी।
पूर्व पीएम की भतीजी हैं गरिमा
- बता दें कि गरिमा इलाहाबाद की मांडा रियासत की रहने वाली और पूर्व पीएम स्व. डीपी सिंह की भतीजी है।
- संजय सिंह ने जोर देकर कहा उन्हे हमारी चिन्ता नहीं थी।
- उन्हें चिन्ता तो महल के संपत्तियों की थी और महल की संपत्तियां अमेठी के आम जनता की है।
- गरिमा को तो बीजेपी ने अमेठी रियासत का मजाक उडाने के लिए टिकट दिया है।
- अमेठी की एक ही रानी है वह रानी अमीता सिंह हैं।
चार साल तक अमेठी को लूटता रहा चोर मंत्री
- चार साल तक चोर मंत्री गायत्री अमेठी समेत पूरी यूपी को लूटता रहा अमेठी में जमीन कब्जा करवाता रहा।
- भू-माफियाओं को संरक्षण देता रहा। इससे लड़ाई किसने लड़ी इससे तो लगातार हमारी रानी अमीता सिंह लड़ती रहीं।
- उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेठी की रानी अमीता सिंह ही हैं।
- वो हमारी भी सेविका है और अमेठी की जनता की भी सेविका हैं।
मेंरी मां का भूपति भवन में आधे का हक़ः अनन्त विक्रम
- अनन्त विक्रम सिंह ने कहा कि अगर मेरी माॅ जिनका भूपति भवन में आधे पर हक था वह संपत्तियों को चुरायी होती तो ऐसा जीवन न जीती उन्होने संजय सिंह के इशारों को भी एक सिरे से खारिज कर दिया कि जब उनको गोली लगी थी तो उनकी माॅ चोरी कर रही थी।
- उन्होंने कहा कि पासपोर्ट समेत कई ऐसे फोटोग्राफ हैं जिसमे उनकी माॅ लंदन के हाॅस्पिटल में संजय सिह के बगल बैठी दिख रही हैं।
- हम व हमारी सभी बहने माता जी के साथ हैं दुख के उस दौर में थे और आज भी है और कल भी रहेंगे।
अमेठी की सबसे अमीर प्रत्याशी हैं अमीता सिंह
- अमीता सिंह के पास चल सम्पत्ति के तौर पर 14299828 रुपये है तो बारह करोड़ 68 लाख की बचत सम्पत्ति है।
- उनके ऊपर कोई कर्जे नहीं हैं वाहन के तौर पर एसयू 500 व दो स्कार्पियो हैं।
- 70000 की नकदी है पति डाॅ. संजय सिंह है व उनके पास दो पिस्टल व एक डीबीबीएल बन्दूक है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें