आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार की शाम को राजधानी लखनऊ स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस में देवरिया कांड एवं उत्तर प्रदेश के तमाम मुद्दों पर महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता कर वर्तमान सरकार को घेरा। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैं। राज्य में महिलाएं और बेटियां कतई सुरक्षित नहीं हैं। आये दिन महिलाओं और बेटियों के साथ हो रहे बलात्कार, गैंगरेप, हत्या, लूट, डकैती, अपहरण इस बात का जीता जगता उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि राजभवन के सामने हाईटेक जोन में कैश वैन लूट के बाद देवरिया की घटना ने पूरे देश में यूपी को शर्मसार कर दिया है। योगी सरकार के लिए इससे शर्मनाक बात और क्या होगी।
देवरिया बालिका गृह कांड पर ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने भाजपा सरकार को घेरा

aap leader Sanjay Singh Press conference against yogi government