बुलंदशहर में भीड़ द्वारा एक इंस्पेक्टर की हत्या पर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने घटना पर अफ़सोस जताते हुए दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएँ बेहद दुखद हैं। भीड़ में कौन ऐसे लोग थे, जिन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मार दी। सरकार ऐसे पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाये और उन्होंने योगी सरकार से मांग की है कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों को आर्थिक मदद के रूप में एक करोड़ रुपया की धनराशि और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दें।

सांसद संजय सिंह ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि भाजपा हिन्दुस्तान को तालिबान बनाना चाहती है, अगर देश की जनता नहीं जागी तो भाजपाई भीडतंत्र इसी तरह से निर्दोष लोगों को जान से मारती रहेगी। मुख्यमंत्री योगी प्रदेश में शान्ति, सौहार्द कायम करने के बजाय धर्म और जाति की राजनीति को बढ़ावा देकर समाज को बांटने और आपस में लड़ाने का काम कर रहे है। यूपी की कानून व्यवस्था राम भरोषे चल रही है, व्यवस्था को बनाये रखने में मुख्यमंत्री पूरी तरह से फेल हो चुके हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें