आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या से काशी तक निकाली गई भाजपा भगाओ, भगवान बचाओ यात्रा के बाद प्रशासन ने सांसद संजय सिंह सहित कई आप नेताओं पर मुकद्दमा दर्ज किया है।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बयान जारी कर कहा कि हिन्दुओं के ठेकेदार वाली भाजपा सरकार विश्वनाथ कोरिडोर के नाम पर पुरातत्व विभाग में दर्ज काशी के प्राचीन मंदिरों को तोड़ रही है। मंदिरों को तोड़ने की प्रकिया पिछले एक साल से चल रही है। शिवलिंगों, मूर्तियों को नालों में फेंका जा रहा है। योगी सरकार द्वारा मंदिरों को तोड़े जाने के खिलाफ पार्टी ने 12 और 13 जनवरी को अयोध्या से लेकर काशी तक यात्रा निकाली। यात्रा के सफल होने एवं भाजपा की मंदिरों के प्रति काली करतूतों के उजागर होने से बौखलाई योगी सरकार ने आप नेताओं पर मुकद्दमा दर्ज करवा दिया। मुकद्दमा दर्ज होने पर सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में मुकद्दमे वापस नहीं लिए गए तो 23 जनवरी को अयोध्या में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे यदि मुख्यमंत्री योगी में हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाएं। योगी सरकार की बन्दर घुड़कियों से डरने वाले नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपाई अयोध्या में कहते है राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेंगे लेकिन काशी में कहते है भोले बाबा हम आयेंगे मंदिर सभी तुडवायेंगे। अयोध्या में 176 मन्दिरों को भी तोड़ने की नोटिस भाजपा सरकार ने दे दी है और ये अंतिम नोटिस है इसके बाद अयोध्या में भी प्राचीन मन्दिरों को तोड़ने की प्रकिया शुरू हो जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अयोध्या प्रशासन ने सांसद संजय सिंह सहित प्रदेश सचिव सुधीर भारद्वाज, अवध प्रांत अध्यक्षा ब्रज कुमारी सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह, पश्चिम प्रान्त की महिला अध्यक्षा छवि यादव, पूर्वांचल सचिव सतेन्द्र तिवारी, निर्मल मिश्रा एवं 200 अन्य कार्यकर्ताओं पर मुकद्दमा दर्ज किया है इसके अलावा पूर्वांचल अध्यक्ष संजीव सिंह को प्रशासन ने रासुका लगाने की धमकी दी है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]