संजय सिंह – काफी समय से लगायतर जमीन घोटाला हुआ है जुसमे परत दर परत कई घोटाले मैंने उजगार किये
संजय सिंह – काफी समय से लगायतर जमीन घोटाला हुआ है जुसमे परत दर परत कई घोटाले मैंने उजगार किये 5 करोड़ की जमीन 18 करोड़ में खरीदी गई। किस प्रकार से नजूल की जमीन 20 लाख की ढाई करोड़ में बेची गई। सारी जमीनों के खरीद में ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य और मेयर और उसका भांजा शामिल है। इसके अलावा कैसे करोड़ो की संपत्ति बनाई गई। लेकिन न केंद्र की मोदी सरकार न योगी सरकार ने कोई जांच करवाई। उल्टा चोर कोतवाल को डॉट वाली बात हो रही। ट्रस्ट के लोग कह रहे की संजय पर मानहानि का मुकदमा करेंगे। मंदिर निर्माण इसीलिए रुक हुआ है कि बीजेपी वाले इन चंदा चोरों के साथ है। अयोध्या कोतवाली में 9 लोगो के खिलाफ fir दर्ज कराने का निर्णय लिया है। जो धाराएं बनती है 34, 119, 120, 202, 403, 409, 420, 120बी, 467, 461 ये धाराएं व जो अन्य धाराएं बनती है। ऋषिकेश उपाध्य मेयर, अनिल मिश्रा ट्रस्ट के सदस्य, महासचिव चंपत, कुसुम पाठक जो हरीश की पत्नी है इस घोटाले में शामिल रही है, एसपी सिंह , दीप नारायण जो मेयर का भांजा है। इन सभी के खिलाफ मैंने तहरीर अयोध्या कोतवाली में दी है। यदि मुकदमा नही होगा तो न्यायालय जाऊंगा। राम का मंदिर जल्द बने लेकिन इन चंदा चोरों और भ्रस्टाचार्यो के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। ।।। 3 सदस्यों ने कहा कि उन्हें जमीन खरीद की कोई जानकारी नही, ये लोग कह रहे है कि ट्रस्ट की मीटिंग और बैठक में हम लोगो को बुलाया जाता है। ये बात ट्रस्ट के तीन सम्मानित सदस्य कह रहे है। यानी ट्रस्ट के तमाम सदस्यों को अंधेरे में रखकर ये बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने भ्रस्टाचार और घोटाला किया चंदा चोरी की। – संजय सिंह