बखिरा बर्तन उद्योग के उद्यमियों और हस्त शिल्पियों के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद शरद त्रिपाठी के खिलाफ मोर्चा खोला। बर्तन उद्योग उद्यमियों ने हस्त शिल्पियों के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद शरद त्रिपाठी का जलाया पुतला मुर्दाबाद के नारे लगाए।

सांसद शरद त्रिपाठी के खिलाफ प्रदर्शन-

  • बखिरा में बर्तन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 2016 में ज़िले में वस्त्र मंत्री समृति ईरानी आई थी।
  • यहाँ वस्त्र मंत्री समृति ईरानी ने एक स्पेशल क्लस्टर योजना के लिए की घोषणा थीं।
  • हस्त शिल्पियों ने सांसद शरद त्रिपाठी पर क्लस्टर योजना में अपने ही रिश्तेदार को मैनेजर बनाकर क्लस्टर योजना को हड़पने का आरोप लगाया है।
  • जबकि सांसद शरद त्रिपाठी और न ही उनके रिश्तेदार को बर्तन उद्योग के बारे में कोई जानकारी है।
  • न ही सांसद ने क्लस्टर की स्थापना और बखिरा बर्तन उद्योग को बढ़ाने के लिए सरकार से कोई पत्राचार ही किया।
  • बखिरा बर्तन उद्योग के उद्यमियों और हस्त शिल्पियों के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद शरद त्रिपाठी के खिलाफ मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल के आवास पर धरना दिया।
  • उद्यमियों और हस्त शिल्पियों का कहना है कि अगर सांसद ने क्लस्टर योजना वापस नहीं किया तो 2019 के आने वाले लोक सभा चुनाव में सांसद शरद का पूरी तरह से बहिष्कार किया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें