संतकबीर नगर में शराब दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी [ Sant Kabir Nagar Liquor eLottery ] के माध्यम से किया गया। इस प्रक्रिया की अध्यक्षता मंडलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह और जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने की। पूरी प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभागार में कड़ी निगरानी और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने जिलेवार देशी शराब, कंपोजिट, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों का आवंटन किया

169 दुकानों का हुआ आवंटन [ Sant Kabir Nagar Liquor eLottery ]

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस बार कुल 169 दुकानों का आवंटन किया गया

दुकान का प्रकारसंख्या
देशी मदिरा की दुकानें108
कम्पोजिट शॉप59
मॉडल शॉप1
भांग की दुकान1

आबकारी विभाग के पोर्टल पर हुई चयन प्रक्रिया

  • प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए मंडलायुक्त अखिलेश सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया
  • जिला चयन समिति ने आबकारी विभाग के पोर्टल पर पूरी चयन प्रक्रिया को संपन्न किया
  • ई-लॉटरी के माध्यम से सरकार को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 18.68 करोड़ रुपए प्राप्त हुए
  • आवंटित दुकानों से बेसिक लाइसेंस फीस के रूप में 27.80 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जमा होगी
  • इस साल जिले की सभी आबकारी दुकानों का शत-प्रतिशत आवंटन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है

एक ही आवेदन वालों को दुकान मिली, कईयों को नहीं [ Sant Kabir Nagar Liquor eLottery ]

ई-लॉटरी प्रक्रिया में यह देखा गया कि कुछ लोगों को सिर्फ एक आवेदन करने पर ही दुकान मिल गई, जबकि कई ऐसे आवेदक थे जिन्होंने 10-12 आवेदन किए लेकिन उन्हें एक भी दुकान नहीं मिल पाई। इससे साबित होता है कि प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटर जनरेटेड और पारदर्शी रही

UP Excise Revenue ने 2024-25 में रिकॉर्ड स्तर छू लिया, जहां UP सरकार को शराब बिक्री से भारी आय हुई

इस प्रक्रिया के दौरान आबकारी विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

शीर्षकविवरणस्टार्ट दिनांकअंतिम दिनांकफ़ाइल
आबकारी विभाग की खुदरा दुकान 2025 हेतु ई लाटरी के प्रथम दौर का परिणामआबकारी विभाग की खुदरा दुकान 2025 हेतु ई लाटरी के प्रथम दौर का परिणाम06/03/202512/03/2025देखें (261 KB) Composite Shop (2 MB) Country Liquor (4 MB) Bhang Shop (225 KB) 

अस्वीकरण:

इस पृष्ठ पर ई-लॉटरी  से संबंधित दी गई जानकारी विभिन्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों, जिनमें https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ शामिल है, से प्राप्त की गई है।  उत्तर प्रदेश में  “ई-लॉटरी  पोर्टल  “ ई-लॉटरी से संबंधित डेटा का आधिकारिक स्रोत है और यहां प्रस्तुत सामग्री उनके आधिकारिक रिकॉर्ड पर आधारित है। यह डेटा इस लेख के प्रकाशन की तारीख तक संकलित किया गया है।

हालांकि, यदि आपको दी गई जानकारी में कोई त्रुटि या कमी मिलती है, तो कृपया हमें https://x.com/WeUttarPradesh पर संदेश भेजकर सूचित करें।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें