यूपी के पश्चिमी क्षेत्र में पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह शुरू हो जायेगा. इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. पहले चरण का मतदान यूपी के 15 जिलों में 73 सीट पर होगा. यूपी चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती अपने पूरे तेवर में नज़र आ रही हैं. इस दौरान आज संत महासभा और भारतीय संत समिति ने बहुजन समाज पार्टी को समर्थन देने के ऐलान किया है.
स्वामी चक्रपाणि और आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिखी बसपा सुप्रीमो चिट्ठी-
- उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर बसपा इस बार पूरे तेवर में नज़र आ रही है.
- ऐसे में बसपा ज्यादा से ज्यादा प्रदेश वासियों से संपर्क साधने के लिए ताबड़तोड़ रैलियों कर रही है.
- बसपा सुप्रीमो मायावती पूरे उत्तर प्रदेश में जनसभाएं कर रही हैं.
- वहीं पार्टी के शीर्ष नेता भी जनता से सीधा संपर्क करने के लिए जनसभाएं कर रहे हैं.
- इस दौरान संत महासभा और भारतीय संत समिति ने भी बसपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.
- संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि और श्री कल्की पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मायावती को चिट्ठी लिख कर इस बात का ऐलान किया है.
संत महासभा ने भी किया बसपा को समर्थन देने का ऐलान, स्वामी चक्रपाणि, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिखी मायावती को चिट्ठी। @BSP4India pic.twitter.com/1T2matCLDT
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 10, 2017
- चिट्ठी में बताया गया है की समर्थन का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया है.
- पत्र में ये भी कहा गया है कि आप के नेतृत्व में एक मज़बूत सरकार का गठन हो .
- हमारी गंगा-जमुनी तहजीब और धार्मिक सद्भाव कायम रहे.
ये भी पढ़ें :हापुड़ में नाबालिग के हाथों में दिखी ईवीएम मशीन!