Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रामपुर : सपा छात्र सभा के नगराध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

2019 के लोकसभा चुनावों की सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव जानते हैं कि बीजेपी को रोकना आसान नहीं होगा। यही कारण है कि अखिलेश यादव ने बसपा से गठबंधन किया है और चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। अखिलेश की इन तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी के एक बड़े मुस्लिम नेता ने इस्तीफ़ा दे दिया है जिसके बाद नयी समीकरण बंरते दिखाई दे रहे हैं।

अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है। अन्य पार्टियों ने जहाँ इसके लिए अब तक कोई ख़ास तैयारी नहीं की है तो वहीँ सपा ने तो लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए आवेदन फॉर्म तक निकाल दिया है। जिला सपा कार्यालय से कोई भी 10 हजार की रकम जमाकर इस फॉर्म को भरने के बाद प्रत्याशी बनने के आवेदन कर सकता है। वहीँ यूपी की फतेहपुर सीट से सपा ने सबसे पहले अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। साथ ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह के मैनपुरी से लड़ने का ऐलान अखिलेश कर चुके हैं।

सपा नेता ने दिया इस्तीफ़ा :

रामपुर में समाजवादी पार्टी छात्र सभा के नगराध्यक्ष अयान खां ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सपा जिलाध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होने कहा कि मैं पिछले 10 वर्षों से सपा से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान मैंने पूरी लगन के साथ पार्टी के हित में काम किया। इस समय समाजवादी पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी मोबाइल कॉल तक रिसीव नहीं करते। मुझे इससे घुटन महसूस हो रही है जिसके कारण इस्तीफा दे रहा हूं।

ये भी पढ़ें- लखनऊ में मुठभेड़: दो बांग्लादेशी डकैत गिरफ्तार, 4 फरार

 बरेली: हर्ष फायरिंग में गोली लगने से अपना दल के नेता की मौत

ये भी पढ़ें- महिलाएं कर रहीं खुले में शौच फिर भी लखनऊ छावनी खुले में शौच मुक्त घोषित

Related posts

तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक की मौत

Bharat Sharma
7 years ago

आग लगने से 50 घर जलकर हुए खाक

Short News
6 years ago

गोण्डा में केतकी सिंह चुनी गई निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version