सारा हत्याकांड मामले में सुबूत इकठ्ठा करने आज सात सदस्यों की सीबीआई टीम गोरखपुर पहुंची.
महाराजगंज में अमनमणि के करीबियों से करेगी पूछताछ-
- उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित सारा सिंह हत्याकांड मामले में सीबीआई ने मंगलवार 16 मई को गाज़ियाबाद की सीबीआई कोर्ट में आरोपी अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.
- इस चार्जशीट में सीबीआई ने महाराजगंज के नौतनवा से निर्दल विधायक अमनमणि पर 302, 498, 120 बी,201 धाराओ मे चार्जफ्रेम किया था.
- सारा सिंह हत्याकांड मामले में और सुबूत इकठ्ठा करने के लिए सीबीआई की 7 सात सदस्यों की टीम आज गोरखपुर पहुंची है.
- जहाँ वो गोरखपुर और महाराजगंज में अमनमणि के जानने वालों से पूछताछ करेंगी.
- बता दें की सीबीआई टीम गोरखपुर में ये जांच 21 मई तक करेगी.
सशर्त पेरोल पर रिहा हुआ था अमनमणि:
- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार 9 मार्च को अमनमणि त्रिपाठी को सशर्त पेरोल पर रिहा किया था.
- शर्त के मुताबिक, कोर्ट के अगले आदेश तक अमनमणि को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा.
- साथ ही वो देश के बाहर कहीं भी नहीं जा सकते हैं.
पूरा मामला:
- अमनमणि त्रिपाठी की पत्नी सारा सिंह की मौत 9 जुलाई 2015 को सिरसागंज में हुई थी.
- उस वक़्त वो अपने पति अमनमणि के साथ कार द्वारा लखनऊ से दिल्ली जा रही थी.
- सारा सिंह की मौत पर अमनमणि ने पुलिस को बताया था कि, सारा की मौत सड़क हादसे में हुई थी.
- जबकि अमनमणि के शरीर पर एक भी चोट के निशान नहीं थे.
- दुर्घटना के बाद सारा सिंह के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई थी.
- मामले में राज्य सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.