पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बहू सारा सिंह हत्याकांड मामले में केस से जुड़ी कॉल डिटेल को लेकर जांच के आदेश दिए गए है। SSP ने कॉल डिटेल को लेकर सीओ कैंट को जांच के आदेश दिए है। सारा हत्याकांड मामले का आरोपी उसका पति अमनमणि त्रिपाठी फिलहाल जेल में है।
कॉल डिटेल पर जांच के आदेश
- इस मामले में SSP गोरखपुर ने कॉल डिटेल से जुड़े फर्जीवाड़े की जांच के आदेश सीओ कैंट को दिए है।
- सारा कि मौत से पहले गलत तरीके से कॉल डिटेल निकालने का आरोप अमनमणि के करीबी पुलिस वाले पर भी है।
- राजघाट पुलिस इंस्पेक्टर की सहमति मिलने के बाद यह कॉल डिटेल निकालने का खेल शुरू हुआ था।
- जानकारी हो कि सारा हत्याकांड के कुछ महीने पहले उसके कॉल डिटेल निकाले गए थे।
- यह सब राजघाट थाने की पुलिस ने किया था।
- इस संबंध में हाल में सीबीआई की टीम भी अमनमणि को लेकर गोरखपुर पहुंची थी।
- जहां इन पहलुओं पर भी पूछताछ की गई थी।
- वहीं पुलिस वालों का नाम आने पर अब SSP ने इसकी जांच कराने के आदेश दिए है।