लखनऊ:- भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 कप का शुभारंभ
लखनऊ
आगामी 31 अक्टूबर को भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 कप का शुभारंभ। प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
जिसे लेकर ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने इकाना स्टेडियम पहुचे। सबसे पहले ज़िलाधिकारी द्वारा स्टेडियम के पीछे बने हेलीपैड का निरीक्षण किया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हेलीपैड का काम लगभग पूरा है परन्तु पूर्व में हुई बारिश की वजह से जो थोड़ा बहुत मेंटीनेंस का कार्य है उसको तत्काल कल दोपहर तक पूरा कर लिया जाए।
ज़िलाधिकारी को आयोजक डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर के की जाएगी। उक्त के बाद कप की ब्रांड अम्बेसडर दीपा मालिक द्वारा स्वागत उद्बोधन करके मा0 मुख्यमंत्री महोदय का सम्मान किया जाएगा। उक्त के बाद मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिव्यांगजनो का सम्मान करते हुए ट्राफी का अनावरण किया जाएगा। उक्त के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य व व्हीलचेयर नृत्य की प्रस्तुति के उपरांत प्रतियोगिता प्रारम्भ की जाएगी।