राजधानी के चौक इलाके में सर्राफ कारोबारी की दुकान पर पड़ी करोड़ों रुपये की डकैती के बाद लखनऊ के सर्राफा कारोबारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
- सोमवार को शहर भर के कई सर्राफा संगठन हड़ताल कर रहे हैं।
- कारोबारियों की इस हड़ताल से करोड़ों रुपये का सर्राफा कारोबार प्रभावित होगा।
- वहीं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल लखनऊ का एक प्रतिनिधि मण्डल संजय गुप्ता के नेतृत्व में एडीजी कानून एवं व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी से मिला।
- एडीजी ने व्यापारियों से तीन दिन में वारदात के खुलासे का वादा किया है।
देखिये चौक में प्रदर्शन की तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”61505″]
यह है पूरा घटना क्रम
- जानकारी के मुताबिक, चौके के पीर बुखारा निवासी प्रवीन रस्तोगी की चौक में गोल दरवाजे के पास मुकुन्द ज्वेलर्स के नाम से होल सेल की दुकान है।
- बताया जा रहा है कि प्रवीन का करीब रोज का दो करोड़ से अधिक का कारोबार है।
- जिनकी दुकान फूल वाली गली के पास एक सकरी गली में है।
- रविवार की देर शाम करीब नौ बजे प्रवीन की दुकान पर उनका बेटा दिपांशू उर्फ लल्लन समेत चार कर्मचारी और आधा दर्जन व्यापारी बैठे थे।
यह भी पढ़ें- CCTV में डकैती की वारदात कैद
- इस दौरान नकाब पहने करीब आठ बदमाश अचानक दुकान पर आये और बंदुक की नोक पर लोगों को धमकाया।
- दुकान के अन्दर बैठे प्रवीन को सारा सामान बाहर निकालने को कहा, विरोध करने पर प्रवीन को धमकाया इस दौरान उनका बेटा दिपांशू मौके पर आया।
- विरोध करने पर बदमाशों ने दिपांशू के पांव में गोली मारकर प्रवीन पर बट से हमला कर दिया।
- अचानक हुये हमले से दुकान में मौजूद कर्मचारी व व्यापारी शोर मचाकर भाग खड़े हुये।
- लोगों के अनुसार करीब छह बदमाशों के हांथ में पिस्तौल थी जबकि दो बदमाश बोरे व थैले समेत डंडे हांथ में थे।
- बदमाशों ने इस दौरान दुकान में रखी सोने व चांदी के जेवरात समेत नगदी को लूट कर फरार हो गये।
कई राउण्ड की थी फायरिंग
- भागने के दौरान कई सोने के जेवरात सड़क पर गिर गये।
- भीड़-भाड़ होने के कारण बदमाशों ने कई राउण्ड फायर भी किये।
यह भी पढ़ें- बदमाशों ने सर्राफ के यहां डाली करोड़ों की डकैती!
- इसके बाद वह थोड़ी दूर पर खड़ी बाईक पर सवार होकर भाग निकले।
- पुलिस के अनुसार बाप-बेटे की हालत खतेरे के बाहर है।
- सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को पकड़े जाने का प्रयास किया जा रहा है।
- करीब 40 किलो सोना और करीब 13 करोड़ रुपये कैश की लूट का अनुमान है वहीं व्यापारी के अनुसार प्रवीन का रोज दो करोड़ से ऊपर का कारोबार होने के कारण एक से दो करोड़ के बीच या उसके ऊपर लूट का अनुमान है।
- सोमवार को लखनऊ भर का सर्राफा बाजार बंद कर व्यापारी बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
- इस संबंध में डीआईजी रेंज लखनऊ प्रवीण कुमार ने बताया बदमाशों की पहचान कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
- पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा करने के प्रयास कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें