उत्तर प्रदेश में अगले महीने सात चरणों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपना वोटबैंक और खुद को और ज्यादा मज़बूत बनाने में लगे हुए हैं.गौरतलब हो कि सपा-कांग्रेस के गठबंधन के बाद उत्तर प्रदेश के राजनितिक गलियारों में सियासी माहौल और ज्यादा गरम हो गया है. ऐसे में बालीवुड एक्टर राजपाल यादव की सर्व संभाव पार्टी के लोक दल पार्टी से गठबंधन की ख़बरें अभी अब जोर पकड़ रही है. सूत्रों की माने तो लोकदल पार्टी के अध्यक्ष सुनील सिंह और सर्व संभाव पार्टी के स्टार प्रचारक राजपाल यादव मे गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है .
शुक्रवार तक हो सकता है सर्व संभाव और लोकदल में गठबंधन का ऐलान
- यूपी में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव का मतदान होना है.
- ऐसे में सपा कांग्रस गठबंधन के बाद उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों का माहौल और भी गर्म हो गया है.
- इस दौरान बालीवुड एक्टर राजपाल यादव की सर्व संभाव पार्टी के लोक दल पार्टी से गठबंधन की ख़बरें अभी अब जोर पकड़ रही है.
- बता दें की इस गठबंधन के लिये राजपाल यादव और लोकदल पार्टी के अध्यक्ष सुनील सिंह के बीच बातचीत चल रही है.
- बता दें कि इस गठबंधन की अधिकारिक पुष्टि शुक्रवार दोपहर तक हो सकती है
- सूत्रों की माने तो घोषणा पत्र मे जो वादे राजपाल यादव ने जनता से किए है.
- उस घोषणा पत्र पर लिखे वादे पर ही लोकदल चुनाव लङेंगी.
- फिलहाल अब देखना होगा की अगर यह गठबंधन होता है तो प्रदेश मे होने जा रहे चुनाव पर कितना असर डालेगा.