Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सर्वजीत ने भी चीन हिरासत में नही झुकाया था सिर, अभिनंदन की तरह झेली थी यातनाएं

सर्वजीत ने भी चीन हिरासत में नही झुकाया था सिर, अभिनंदन की तरह झेली थी यातनाएं

अभिनंदन के पाक हिरासत में होने के बाद से देश में उनसे जुडी घटनाओ पर लोगो ने नजरे दौड़ना शुरू कर दिया है। पाक हिरासत से भारत वापसी आने के बाद पुरे देश में उनके स्वागत को लेकर पूरा देश खुश व खुशियाँ मनाता नजर आ रहा है।  वही वैसी ही एक स्टोरी सामने आई है।  जिसमे पाकिस्तान में बंधक रहे विंग कमांडर अभिनंदन बहादुरी को सलाम करते हुए बाह के रुदमुली गांव के सर्वजीत का दर्द छलक पड़ा। क्योंकि सर्वजीत की कहानी भी कुछ अभिनंदन जैसी रही। सर्वजीत भी चीन में एक माह तक बंदी रहे थे।

इन इस साहस के लिए मिल चूका है सर्वजीत को जंगी अवार्ड

घटना क्रम के बारे में बताते हुए सर्वजीत ने बोले कि बंधक होने पर तमाम यातनाओ के बाद भी वे न टूटे और न ही झुके। 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ जंग के मोर्चे पर भी गए थे। 1971 में भी बहादुरी से लडे़। उन्हें जंगी अवार्ड भी मिला। उन्होंने कहा कि अभिनंदन के दर्द को मुझसे बेहतर कौन समझेगा। सर्वजीत सिंह ने कहा कि चीन हो या पाकिस्तान। दुश्मन देश की सूचनाओं के लिए सैनिक को बेरहम यातनाएं देता है। मौत सा जीवन झेलने के बाद भी सैनिक कभी टूटता नहीं।

  • देश भक्ति यातनाओं के दर्द पर भारी पड़ती है।
  • अभिनंदन को दुश्मन झुका नहीं पाया। उसके जज्बे को सलाम और अभिनंदन।
  • चीन में बंधक रह चुके सर्वजीत सिंह के घर पर उनकी शहादत की खबर पहुंची थी।
  • पत्नी शकुंतला को सदमा लगा था।
  • गौने की विदा होने से पहले ही उन्हें विधवा सा अहसास झेलना पड़ा था।
  • 10 माह बाद मुक्त होकर घर लौटे तो उन्होंने श्रृंगार किया। उन दिनों को याद कर शकुंतला अब भी भावुक हो जाती हैं।
  • जज्बा देखिए कि सर्वजीत सिंह और शकुंतला ने अपने बेटे रमेश सिंह को भी सेना में भर्ती कराया।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

कांवड़ यात्रा लेकर मुज़फ्फरनगर पहुंचे ‘गोल्डन बाबा’

Shani Mishra
6 years ago

तस्वीरें: 29 जिलों के लिए रवाना हुई ‘नमामि गंगे’ जागृति यात्रा!

Divyang Dixit
7 years ago

कन्नौज- मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग बना संवेदनहीन 

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version