[nextpage title=”video” ]
अक्सर जानवर को दो-चार डंडे मार लोग शांत हो जाते हैं। लेकिन यूपी के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के एक स्कूल के ज़िम्मेदार पूरी तरह हैवानियत पर उतरे दिखे।
- शिक्षा के मंदिर में ज़िम्मेदार ने मानवता और कानून को ताक़ पर रख स्कूल आए छात्र को उस वक़्त तक धुना जब तक डंडा टूट नहीं गया।
- इत्तेफ़ाक से उनकी ये क्रूरता भरी हरकत खूफिया कैमरे में कैद हो गई।
अगले पेज पर देखिये वीडियो के साथ पूरी खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
यह है पूरा मामला
https://youtu.be/mVQi4ukl6S4
- पूरा मामला वीवीआईपी क्षेत्र अमेठी के जामों थानान्तर्गत सर्वोदय साइंस इंटर कॉलेज का।
- यहां की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसे देख हर किसी के रोयें कांप गए।
- वीडियो देख हर कोई हैरान था वो इसलिए के स्कूल प्रबन्धक जग प्रसाद यादव छात्र को बेरहमी से डण्डे से पीटता हुआ नज़र आ रहा है।
- प्रबंधक की पिटाई से छात्र तड़पता रहा लेकिन उनको दया नहीं आयी और वह लगातार छात्र को पिटता रहा।
- अध्यापक उनकी क्रूरता भरी ये हरकत कैमरे में कैद हुई जिसे किसी दिल वाले ने स्कूल से वायरल कर दिया।
2015 में भी इन्हीं कारणों से सुर्ख़ियों में थे प्रबंधक
- वैसे स्कूल प्रबंधक ये कोई पहला घिनौना कृत्य नहीं है।
- इससे पूर्व 16 जुलाई 2015 को भी अपनी इन्हीं करतूतों के कारण प्रबंधक मीडिया की सुर्खियों में रह चुके हैं।
- उधर स्कूल के छात्रों की मानें तो गुरू जी का डण्डा तो टूट जाता है लेकिन पिटाई बन्द नहीं होती।
- अब बड़ा सवाल ये है कि क्या इस शिक्षा के मंदिर में छात्रों को ज्ञान देने के लिए बुलाया जाता है या शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ना देने के लिए? और उससे बड़ा सवाल ये कि क्या दुबारा पहली वाली हरकत दोहराने वाले प्रबंधक पर कार्यवाही होगी?
एसपी बोले नहीं मिली तहरीर
- इस संबंध में एसपी अमेठी अनीस अहमद अंसारी से जब मामले पर जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में है।
- लेकिन अभी तक पीड़ित छात्र व उसके परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
- अगर तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Anees Ahmed Ansari
#Sarvodaya Inter College of Science
#school administrator beaten to student
#social media
#SP Amethi
#student brutally beaten
#teacher hit student
#videos
#Viral
#अध्यापक ने छात्र को मारा
#अनीस अहमद अंसारी
#एसपी अमेठी
#छात्र को बेरहमी से पीटा
#वायरल
#वीडियो
#सर्वोदय साइंस इंटर कॉलेज
#सोशल मीडिया
#स्कूल प्रबन्धक ने छात्र को पीटा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.