उत्तर प्रदेश में चल रहे सामान्य विधानसभा 2017 के चलते बहुजन समाज पार्टी के सभी नेता जनता से सीधा संपर्क साधते हुए जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में आज बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने हमीरपुर जनपद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी , सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला किया.
नोट बन्दी में डेढ़ सौ लोग लाइन में लगे लगे मर गए -सतीश मिश्रा
- सतीश चन्द्र मिश्रा ने हमीरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला.
- उन्होंने कहा की यह वह पार्टियां हैं जो लाशों पर चल के राजनीति करती हैं .
- सतीश मिश्रा ने कहा कि नोट बंदी में डेढ़ सौ लोग लाइन में लगे लगे मर गये, जबकि उनकी मौत नहीं आई थी.
- उन्होंने कहा कि नोट बन्दी ने उन्हें मार दिया.
- सतीश मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने वादों के जवाब सवाल से बचने के लिए नोट बन्दी की, क्योंकि यह लोग अपने वादे पूरे नहीं कर सके.
- उन्होंने कहा कि बहन जी बुंदेलखण्ड के लिये फिक्रमंद रहती हैं, और यहाँ की तरक्की के लिए सोंचती हैं.
- सतीश मिश्रा ने कहा कि गरीबों का जो पैसा इन लोगों ने जमा कराया, वो पैसा उन धन्ना सेठो को दे दिया जिन लोगों ने केंद्र की सरकर बनवाई थी.
- सतीश मिश्रा भाजपा झूठ बोलने की पार्टी है, चाहे आप कम्पटीशन करा लो ये नंबर वन आएगी .
- मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ने 6 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन एक करोड़ लोगों की नौकरी ले ली.
सपा सरकार है गुंडे माफियाओं और बलात्कारियों की सरकार -सतीश मिश्रा
- सतीश मिश्रा ने हमीरपुर जनसभा के दौरान सपा और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोल.
- उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी वह पार्टी है जो 6 महीने तक खटिया लिये फिरते रहे, लेकिन अब उनकी खटिया खड़ी हो गई है.
- सतीश मिश्रा ने कहा कि सपा सरकार गुंडे माफियाओं और बलात्कारियों की सरकार है.
- इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है.
- उन्होंने कहा कि 15 लाख करोड़ रूपए के घोटाले का पैसा इनके पास है.
- उसी का झगड़ा चाचा भतीजे के बीच हुआ था.
- सतीश मिश्रा ने कहा कि पाँच साल में खर्च रुपया का हिसाब बहन जी लेंगी.
- उन्होंने कहा कि सपा ने गन्ना किसानों का पैसा नहीं दिलवाया .
- सतीश मिश्रा ने कहा कि 15 लाख घोटाले का पैसा इनके पास है .
- इसी पैसों से हर साल सैफई में 500 करोड़ का जश्न मनाते है.
- उन्होंने कहा कि मिडिया वालो को भी इस जश्न में जाने का आदेश नहीं होता .