रायबरेली नरसंहार के बाद सूबे में हलचल मच गई थी. इस नरसंहार की गूंज सदन तक पहुंची जब बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का इस्तीफा भी माँगा था. वहीँ इस बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (satish chandra mishra) ने भी नरसंहार के पीड़ितों से मिलने की कह चुके थे. आज सतीश चंद्र मिश्रा ऊंचाहार जायेंगे. यहाँ वो मृतकों के परिजनों से मिलेंगे.
बसपा ने कल सदन में भी योगी सरकार पर दबाव बनाया था. पूरा विपक्ष लामबंद होकर स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे की मांग कर रहा था. इस हत्याकांड के बाद ब्राह्मण संघ ने भी स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और लखनऊ में प्रदर्शन भी किया था. उन्होंने इस प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगों से भी अवगत कराया था.
ब्राह्मण समाज की प्रमुख मांग:
- पांचों पीड़ित परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाये.
- पांचों परिवारों को 50,50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाये.
- इस जघन्य हत्याकांड की सीबीआई जांच की जाये.
- फ़ास्ट ट्रैक अदालत का गठन कर अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए.
- इसके अलावा मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या से इस्तीफा लिया जाये.
- इनका कहना है कि ब्राह्मण सुरक्षित नहीं है, रोज ब्राहम्णो की हत्याएं हो रही हैं.
लेकिन इस हत्याकांड के कई दिनों बाद योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद ने जो कुछ कहा है वो हैरान करने वाला था. स्वामी प्रसाद के इस बयान के कारण योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वहीँ स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान के बाद ब्राह्मण संघ ने इस्तीफे की मांग की है.
रायबरेली मर्डर: स्वामी प्रसाद मौर्या पर लगे गंभीर आरोप!
स्वामी प्रसाद ने हत्याकांड को ठहराया सही:
- स्वामी प्रसाद मौर्या ने कुशीनगर में रायबरेली नरसंहार पर बयान दिया था.
- उन्होंने कहा कि जो मारे गए वो किराये के गुंडे थे.
- उनपर अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं.
- ग्रामीणों ने जिनकों पीट-पीटकर या जलाकर मार डाला, वो गुंडे थे.
- सभी के सभी किराये के गुंडे थे जो प्रतापगढ़ और फतेहपुर से आये थे.
- मौर्या ने इनको गंभीर अपराधों में वांछित बताया.
- उन्होंने कहा कि मारे गए गुंडों को शहीद बताया जा रहा है.
- इसको लेकर सपा और कांग्रेस राजनीति कर रही है.
- उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों की हत्या नहीं हुई अपराधियों की हत्या हुई.
5 लोगों की हुई थी निर्मम हत्या:
- मामला प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित तेवारा गांव का है.
- प्रधान रोहित शुक्ला भुसई का पुरवा में ससुराल की तरफ से खुद को मिली एक जमीन पर घर का निर्माण करवा रहा था.
- पास के ही अपटा गांव की महिला प्रधान रामश्री का बेटा राजा यादव कल वहां पहुंचा.
- यह कहकर निर्माण कार्य रकवा दिया कि ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है.
- इस बात की जानकारी मिलने पर रोहित और उसके साथी अपटा गांव पहुंचे थे.
- रोहित के साथ अनूप,अंकुश, करमचंद, मनीष और बच्चा शुक्ला सोमवार देर रात पहुंचे थे.
- रोहित ने कहा कि वह जिस जमीन पर निर्माण करा रहा है, वह उसके ससुर ने उसे दी है.
- इसी बीच विवाद बढ़ गया और राजा यादव के भाई कृष्ण कुमार ने हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दीं.