उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र शुक्रवार को मोहनलालगंज के दौरे पर जायेंगे।
भाईचारा सम्मेलन को करेंगे संबोधित:
- बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र शुक्रवार को मोहनलालगंज के दौरे पर जायेंगे।
- जहाँ बसपा राष्ट्रीय महासचिव भाईचारा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
- सतीश चन्द्र मिश्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
- कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 2 बजे से किया जायेगा।
- गौरतलब है कि, बसपा आगामी चुनाव से पहले अपने चुनावी समीकरणों का जोड़-गुणा कर रही है।
दलित-ब्राह्मण-मुस्लिम का समीकरण:
- उत्तर प्रदेश के चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
- ऐसे में जहाँ अन्य दल विकास और किसानों और आम जनता की समस्याओं पर अपने प्रचार की प्रक्रिया रख रहे हैं।
- वहीँ बसपा 2017 के चुनाव में दलित-ब्राह्मण-मुस्लिम वोटबैंक के समीकरणों पर अपनी नजर बनाये हुए है।
- बसपा सुप्रीमो मायावती इस विधानसभा चुनाव में 2007 की कहानी दोहराना चाहती हैं।
इन्हें मिली हैं जिम्मेदारी:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगामी विधानसभा चुनाव में 2007 की कहानी दोहराने के लिए अपनी तैयारी कर ली है।
- इसके लिए मायावती यूपी के दलित-ब्राह्मण-मुस्लिम वोटबैंक पर नजर रखे हुए हैं।
- सूबे में दलित वोटबैंक के लिए बसपा सुप्रीमो खुद चेहरा हैं।
- वहीँ ब्राह्मणों को साधने की जिम्मेदारी बसपा सुप्रीमो ने सतीश चन्द्र मिश्र और रामवीर उपाध्याय को सौंपी गयी है।
- इसके अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी मुस्लिम वोटबैंक को बसपा की ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।