सट्टा किंग नाम की वेबसाईट (satta king website) से सट्टा खेलने वाले 14 सटोरियों को पुलिस ने दबोचा है। यह सटोरिये बेहद हाईटेक हैं जिनको इंटरनेट की अच्छी जानकारी है। इसके साथ ही जितने भी सटोरिये पकड़े गए हैं सभी 30 साल से नीचे के हैं। इनके पास से 9100 रुपये और बड़ी मात्रा में पर्चियां व 8 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
बीफ खाने का सबको अधिकार है: रामदास आठवले!
बाबुपुरवा पुलिस को मिली सफलता
- बाबुपुरवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी यहां पुलिस ने 14 सटोरियों को दबोचा।
- कानपुर में जय नारायण साहू मुखिया हैं और यही सट्टे का संचालन करता है।
- इसका साथी अनिल सिंह जो सट्टे का कारोबार बबपुरवा के एच ब्लाक में चला रहा था।
- पुलिस ने गुरुवार रात छापेमारी कर अनिल समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया।
लखनऊ में बस अड्डों पर बाइक सवार लुटेरों का आतंक!
- सट्टा किंग डॉट कॉम नाम की वेबसाईट दिन में दो बार नंबर खोलती है।
- यदि यह नंबर किसी सटोरिये का आ जाता है तो उसकी रूपये लेने की पर्ची बन जाती है।
- यह पर्ची दिखाकर वह सटोरिया जयनारायण साहू उसका भुगतान कर देता था।
- इस खेल की खास बात यह है कि यदि सटोरिया एक से लेकर 100 नंबर तक के नम्बरों को लेते है।
- इसकी पर्ची बन जाती है और रुपया जमा करा लिया जाता है।
जबरन वसूली के विरोध में सचिव के खिलाफ किया प्रदर्शन!
- यदि सट्टा किंग वेबसाईट जब नंबर खोलती है यदि सटोरिये का नंबर मैच कर गया तो उसका भुगतान कर दिया जाता है।
- किसी नंबर पर 10 रुपये लगाने पर 800 सौ रूपया मिलता है।
देवरिया के इस युवक ने दी थी विधानसभा उड़ाने की धमकी!
- यदि नंबर नहीं आया तो वह रुपया सट्टेबाजो के पास चला जाता है।
- एसपी साऊथ अशोक वर्मा के मुताबिक, बगाही क्षेत्र में एक सट्टा का अड्डा पकड़ा गया है।
- इसमें 14 लोग पकड़े गए हैं। इस खेल (satta king website) में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।