आज योगी सरकार के लघु उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने एक कार्यक्रम के दौरान प्रेस वार्ता करते हुए ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना से जुड़े कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में बताया. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि 10 अगस्त को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ओडीओपी समिट आयोजित किया जाएगा.
एक जनपद एक उत्पाद योजना की शुरुआत:
लघु उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बताया कि ‘एक जनपद एक उत्पाद’ (ODOP) योजना प्रारंभ करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है.
मंत्री ने ऐलान किया कि ओडीओपी योजना के तहत उद्योगों को तकनीक से जोड़ने और उन्हें बढ़ाने के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर जिलों में बनाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले की एक खास उद्योग से अलग पहचान है. उन्होंने बताया कि साल 2017-18 में यूपी में उद्योग से 89 हज़ार करोड़ की विदेशी मुद्रा अर्जित की गयी है.
मंत्री सत्य देव पचौरी ने कहा कि जब उद्योग सक्षम होंगे तभी उत्तर प्रदेश सक्षम होगा.
‘नई उड़ान नई पहचान’ समिट:
उन्होंने कहा कि अंत्योदय गांधी जी का और पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था, इसी सपने को लेकर पीएम मोदी चल रहे हैं. उन्होंने ऐलान किया कि 10 अगस्त को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ओडीओपी समिट होगी. इस समित के जरिये एक दिन में 500 करोड़ का लोन छोटे उद्योगों को दिया जाएगा.
ये ओडीओपी समित ‘नई उड़ान नई पहचान’ नाम से होगी. इस समित के मुख्य सेशन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक और डिप्टी सीएम शामिल होंगे.