विकलांगता को देश भर में सहानुभूति और दया की दृष्टि से देखा जाता रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकलांग शब्द को दिव्यांग कहकर संबोधित किया था जिससे ऐसा कोई भी व्यक्ति अपने आप को किसी से कम न समझे. ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बीजेपी के खादी ग्रामोधोग मंत्री सत्यदेव पचौरी द्वारा ही एक दिव्यांग का अपमान किये जाने के मामला प्रकाश में आया है. जहाँ उन्होंने एक दिव्यांग सफाई कर्मी को लूला लंगड़ा कह डाला.
ये ही पूरा मामला-
https://youtu.be/YL3PqWPxDrE
- उत्तर प्रदेश के खादी ग्रामोधोग मंत्री सत्यदेव पचौरी बुधवार सुबह 9:40 पर अचानक ही ग्रामोद्योग कार्यालय पहुंचे.
- जहाँ पहुँचते ही उन्होंने गेट में ताला लगवाया इसके बाद दफ्तर का निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान दफ्तर में कई कर्मचारी और अधिकारी गैर हाजिर मिले.
- जबकि वित्त नियंत्रक रागिनी सिंह भी ताला देख बाहर से गाड़ी लेकर निकली.
- जिस पर खाड़ी मंत्री बोले कार्यवाही होगी.
- खाड़ी मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा अब लेटलतीफी का ढर्रा नहीं चलेगा.
- इस दौरान सत्यदेव पचौरी ने कार्यालय में सफाई का भी जायज़ा लिए.
- कार्यालय पर मिली गन्दगी को देख भड़के मंत्री सत्यदेव पचौरी सभी को चेतावनी भी दी.
- लेकिन इस दौरान मंत्री जी अपनी मर्यादा भी भूले गए.
- वो संविदा पर काम रहे एक दिव्यांग सफाई कर्मी को लूला लंगड़ा तक कह गए.
- उन्होंने कहा ये लूले-लंगड़े को संविदा पर रखा गया है.