उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खादी ग्रामोधोग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने आज पूर्व की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने रेशन तथा ग्रामोद्योग विभाग ने अधिकारियों की भर्ती नही की. उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा की रेशन तथा ग्रामोद्योग विभाग में जल्द ही अधिकारियों और कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी.
ये भी पढ़ें :जमीनों से होने वाली आमदनी से करेंगे मुसलमानों का विकास-मोहसिन रज़ा
बुनकारी सीखने के लिए मिलेगा 200 रूपए अनुदान-
- यूपी की योगी सरकार प्रदेश भर में तेज़ी से गिर रहे बुनाई के कारोबार को बचने के प्रयास में लगी हुई है.
- इस दौरान आज यूपी सरकार के खादी ग्रामोधोग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बताया की सरकार जल्द ही बुनकरों को रोज़गार देगी.
ये भी पढ़ें :विश्व योग दिवस पर पीएम मोदी का ख़ास वीडियो!
- खादी ग्रामोधोग मंत्री ने ये भी बताया कि पहले 3 बुनकरों को सम्मानित किया जाता था.
- लेकिन से सरकार 12 बुनकरों को सम्मानित करेगी.
- मंत्री सत्यदेव पचौरी ने ये भी कहा कि बुनकरों को अब 45 साल की आयु से ही पेंशन मिलेगी.
- उन्होंने कहा कि बुनकारी सिखने वाले युवाओं को अब से बुनाकी सिखने पर 200 रूपए प्रतिमाह अनुदान भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें :योग के दौरान बीमार बच्चों की है फ़िक्र- गोपाल टंडन!