भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय के जनसहयोग केन्द्र पर खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचैरी ने कहा कि खादी युवाओं में लोेकप्रिय हो और देश की पहचान बने, हम इस नीति पर काम कर रहे है। खादी को लोकप्रिय और जनप्रिय बनाने के लिए खादी समितियों (new policy) को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
नयी नीति बना रहा खादी विभाग :
- खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जसवन्त सैनी एवं प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह के साथ जनसमस्याओं के समाधान में जुटे थे।
- उनका सरकार और संगठन के समन्वय से जनसमस्याओं का अनवरत क्रम जारी है।
- खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचैरी ने कहा कि खादी विभाग नई खादी नीति बना रहा है।
- इसके साथ खादी समितियों को प्रोत्साहन देकर खादी को लोकप्रिय एवं जनप्रिय बनाने पर काम आगे बढ़ रहा है।
- खादी मंत्री ने कहा कि सरकार ने खादी पर 15% की छूट दी है, जो पूरे वर्ष जारी रहेगी।
- इसके साथ ही कतिन बुनकरों को भी 5 प्रतिशत अतिरिक्त दिया जाएगा।
- खादी के साथ सोलर उत्पाद और पौली खादी पर भी 15 फीसदी की छूट रहेगी।
- यह छूट केवल उत्तर प्रदेश में उत्पादित खादी पर ही होगी, जिससे प्रदेश में खादी उत्पादन को प्रोत्साहन मिले।
278.93 करोड़ मिला अनुदान :
- यूपी सरकार में मंत्री ने कहा कि उत्पादन बढ़ाने और उद्यमी बनाने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के द्वारा प्रदेश को 1 से 11 करोड़ अनुदान मिलता है।
- इस वर्ष ये बढ़कर 278.93 करोड़ हो गया है।
- 15 अक्टूबर तक आॅनलाइन आवेदन स्वीकर करके लगभग 55 हजार नौजवानों को उद्यमी बनाया।
- उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए ऋण पर 25 फीसदी अनुदान होगा।
- साथ ही महिला एवं अनुसूचित जाति को ऋण में 35 फीसदी का अनुदान दिया जाएगा।
- प्रत्येक बैंक ब्रान्च को कम से कम एक अनुसूचित जाति के आवेदक को ऋण देना अनिवार्य होगा।
- बैंको को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि विभाग द्वारा भेजे आवेदनों पर कर्ज देने में कोताही न बरते।