उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गुरुवार को एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसमें 4 बदमाशों ने युवती को उसीके घर में बंधक बना लिया और उसके साथ गैंगरेप करने की कोशिश की। साथ ही विरोध करने पर आरोपियों ने युवती के दोनों कानों को काट दिया है।
भाजपा नेता का शर्मनाक बयान:
- उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक युवती से गाँव के ही चार लोग गैंगरेप की कोशिश करते हैं।
- युवती द्वारा विरोध करने पर उसके दोनों कान काट दिए जाते हैं।
- जिस पर बागपत से भाजपा के सांसद सत्यपाल सिंह ने शर्मनाक बयान दिया है।
- भाजपा सांसद ने कहा है कि, बागपत SP से बात की है, जिन्होंने बताया कि, रेप के प्रयास की खबर बेबुनियाद है।
- उन्होंने आगे कहा कि, घटना के इतने दिन बाद मामले को उठाना बताता है कि,
- “यह किसी और के प्रभाव में किया जा रहा है”।
बदमाशों की गिरफ़्तारी नहीं हुई:
- बागपत जिले में घर में घुसकर एक युवती को बंधक बनाने के बाद गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का मामला हुआ है।
- जिस पर बागपत देहात के सीओ अजय कुमार शर्मा ने जानकारी दी है कि, अभी तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है।
- उन्होंने आगे जानकारी दी कि, मामले को IPC की धारा 354, 324 और 323 के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: भाजपा की दो दिवसीय ‘राष्टीय कार्यकारिणी’ की बैठक आज से होगी शुरू!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#4 बदमाशों ने युवती को उसीके घर में बंधक बना गैंगरेप करने की कोशिश की
#controversial statement over gangrape attempt
#satyapal singh mp
#satyapal singh mp bjp baghpat
#satyapal singh mp bjp baghpat controversial statement
#satyapal singh mp bjp baghpat controversial statement over gangrape attempt
#उत्तर प्रदेश
#बागपत
#बागपत जिले
#भाजपा सांसद का शर्मनाक बयान
#युवती से गैंगरेप की कोशिश
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार