राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी एयरपोर्ट) पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब सऊदी एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि सऊदी एयरलाइंस के विमान के टायर में हवा का कम दबाव होने के कारण चालक ने सूझबूझ के चलते सेफ लैंडिंग करा दी और बड़ा विमान हादसा होने से बच गया। इस घटना से एयरपोर्ट पर हड़कंप मंच गया।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह सऊदी एयरलाइंस की उड़ान संख्या एसवी-891 की चालक ने सूझबूझ के चलते एमरजेंसी लैंडिग कराई। उस समय 300 सीटर विमान में 298 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट अधिकारीयों के अनुसार, विमान के टायर में हवा का दबाव कम था। इसलिए चालक ने उसकी सेफ लैंडिंग करा दी। प्रबंधन के द्वारा क्लीयरेंस मिलने के बाद काफी देर बाद विमान ने फिर से उड़ान भरी और 256 यात्री जद्दा के लिए रवाना किए गए। फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि अगर हादसा हो जाता तो यह काफी भयावह होता। लेकिन पायलट की सूझबूझ के चलते यह हादसा टल गया।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में 13 मार्च को एक बांग्लादेशी यात्री विमान नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआई) पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे उसमें आग लग गई थी। इस हादसे में कम से कम 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। यह नेपाल में 25 वर्षों से अधिक समय में सबसे भयानक हादसा है। टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के मुताबिक, ढाका से काठमांडो जा रहे यूएस- बांग्ला एयरलाइन्स के विमान में 67 यात्री और चालक दल के चार सदस्य शामिल थे। विमान उतरते समय रनवे पर लड़खड़ा गया और इसमें आग लग गई तथा यह हवाईअड्डे के पास एक फुटबाल मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल गोकुल भंडारी ने बताया कि हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई।