Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमौसी एयरपोर्ट पर पायलेट की सूझबूझ से टला बड़ा विमान हादसा

Saudi Airlines Safe Landing at Amausi Airport Big air crash avoids by pilot

Saudi Airlines Safe Landing at Amausi Airport Big air crash avoids by pilot

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी एयरपोर्ट) पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब सऊदी एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि सऊदी एयरलाइंस के विमान के टायर में हवा का कम दबाव होने के कारण चालक ने सूझबूझ के चलते सेफ लैंडिंग करा दी और बड़ा विमान हादसा होने से बच गया। इस घटना से एयरपोर्ट पर हड़कंप मंच गया।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह सऊदी एयरलाइंस की उड़ान संख्या एसवी-891 की चालक ने सूझबूझ के चलते एमरजेंसी लैंडिग कराई। उस समय 300 सीटर विमान में 298 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट अधिकारीयों के अनुसार, विमान के टायर में हवा का दबाव कम था। इसलिए चालक ने उसकी सेफ लैंडिंग करा दी। प्रबंधन के द्वारा क्लीयरेंस मिलने के बाद काफी देर बाद विमान ने फिर से उड़ान भरी और 256 यात्री जद्दा के लिए रवाना किए गए। फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि अगर हादसा हो जाता तो यह काफी भयावह होता। लेकिन पायलट की सूझबूझ के चलते यह हादसा टल गया।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में 13 मार्च को एक बांग्लादेशी यात्री विमान नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआई) पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे उसमें आग लग गई थी। इस हादसे में कम से कम 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। यह नेपाल में 25 वर्षों से अधिक समय में सबसे भयानक हादसा है। टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के मुताबिक, ढाका से काठमांडो जा रहे यूएस- बांग्ला एयरलाइन्स के विमान में 67 यात्री और चालक दल के चार सदस्य शामिल थे। विमान उतरते समय रनवे पर लड़खड़ा गया और इसमें आग लग गई तथा यह हवाईअड्डे के पास एक फुटबाल मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल गोकुल भंडारी ने बताया कि हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर और फूलपुर में जनता ने की सपा की ताजपोशी, भाजपा को तगड़ा झटका

ये भी पढ़ें- ब्रेकथ्रू के राज्य स्तरीय सम्मेलन में जुटी 400 से अधिक महिलाएं व किशोरियां

Related posts

माफिया अतीक अहमद पर दर्ज हैं 305 मुकदमें

Sudhir Kumar
6 years ago

मथुरा- बीजेपी ने मुकेश आर्य बन्धु को प्रत्याशी घोषित किया

kumar Rahul
7 years ago

पेयजल की समस्या को लेकर हुई बैठक, रुकी योजनाओं को लेकर बना प्लान

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version