सीतापुर में मारे जा रहे निर्दोष कुत्तो को बचाने के लिए लखनऊ में आज लखनऊ अनिमल वेलफेयर फ़ोरम ने बाइक रैली निकाली. बता दें कि सीतापुर में काफी दिनों से आदमखोर जानवर मासूम बच्चों पर हमले कर रहे हैं.

लखनऊ अनिमल वेलफेयर फ़ोरम ने निकाली बाइक रैली:

सीतापुर में आदमखोर कुत्तों के हमले के बाद कई बच्चों की जाने जा चुकी हैं जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने तमाम गांव के निर्दोष कुत्तों को भी मार दिया है।

वहीं मामले में शासन-प्रशासन की और से कोई ठोस कार्यवाही न होने के बाद, मामले पर गैर सरकारी संगठन भी सक्रिय हो गए हैं.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=CWtxOGCzCTY&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/IMG-20180519-WA0026.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

वहीं आज शनिवार की शाम लखनऊ एनिमल वेलफेयर फोरम ने घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा मारे गए तमाम निर्दोष कुत्तों को न मारे जाने की अपील के साथ लखनऊ के 1090 चौराहे से बाइक रैली निकाली।

Save Sitapur innocent dogs NGO LAWF bike rally today

उनका मानना है कि सर्कार कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है, जिसके वजह से निर्दोष बेजुबान कुत्तों को मारा जा रहा है।

वहीं रैली की आयोजक कामना का कहना है, हम रैली के माध्यम से लोगों को अवेयर करना चाहते हैं, और सरकार की आँखे खोलने का काम कर रहे हैं।

वहीं उन्होंने बताया कि उनके संगठन के सदस्य सीतापुर घटनास्थल पर जाकर पीड़ितों से मिलने का काम कर रहे हैं, साथ ही उन्हें ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं।

Save Sitapur innocent dogs NGO LAWF bike rally today

उन्होंने कहा कि कुत्ता एक सुरक्षा करने वाला जानवर है, न मारने वाला, वो कुत्ते नहीं हैं।

अभी तक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है कि उनके पेट में बाल मिला हो या कुछ ऐसा टेस्ट मिला हो।

Save Sitapur innocent dogs NGO LAWF bike rally today

वहीं उन्होंने बताया कि सीतापुर घटना के बाद उसका प्रभाव अन्य प्रदेशों में भी है, उन्होंने बताया कि कल हैदराबाद में 150 कुत्ते मरे गए हैं, लखनऊ में 10 कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया है।

Save Sitapur innocent dogs NGO LAWF bike rally today

एक भ्रामक स्थिति पैदा हो गयी है, सारा दोष कुत्तों पर मढ़ा जा रहा है। सभी साक्ष्य जंगली जानवर को ओर इशारा कर रहे हैं। इसलिए हम एक निष्पक्ष जाँच चाहते हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें