Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अखिलेश यादव के समाजवादी स्वास्थ्य सेवा (108) का करोड़ों का घोटाला आया सामने!

[nextpage title=”108″ ]

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट समाजवादी स्वास्थ्य सेवा (108) की शुरुआत जनता के लिए की गई थी. चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए इस सुविधा की शुरुआत की गई थी. ये सेवा जनता को मुफ्त में उपलब्ध करायी जाती रही है. इस सेवा के माध्यम से मरीज को अस्पताल तक पहुँचाने के लिए एम्बुलेंस मुफ्त में दी जाती है. इसके लिए मरीज को 108 नंबर डायल करना होता है.

जी.वी.के. करता है एम्बुलेंस सेवा का संचालन: 

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एम्बुलेंस सेवा 108 और 102 के संचालन के लिए दिनांक 11 नवम्बर 2011 से 2016 के बीच 5 साल की अवधि के लिए 798.50 करोड़ का बजट दिया गया है. जिसमें प्रति एम्बुलेंस 1.17 लाख रूपये के हिसाब से प्रतिमाह बजट दिया गया. साथ ही प्रतिवर्ष 10 फीसदी अनुवृद्धि के बाद 1.88 लाख रूपये देने का प्रावधान भी है.

108 सेवा को ऑपरेट करने वाले कर्मचारियों का शोषण:

अगले पेज पर – कैसे तैयार हुआ घोटाले का प्लेटफार्म

[/nextpage]

[nextpage title=”108.” ]

प्रति एम्बुलेंस 25 फर्जी केस होते हैं दर्ज:

https://youtu.be/rnt5-MMGzoI

कागजों पर दौड़ती है एम्बुलेंस:

https://youtu.be/rqMdUSsHO0c

वीडियो देखें अगले पेज पर : घोटाले में सीईओ का नाम भी आया सामने:

[/nextpage]

[nextpage title=”108..” ]

कर्मियों ने कैमरे के सामने लिया घोटाले में लिप्त बड़े अधिकारियों का नाम : 

इस स्वास्थ्य सेवा को कण्ट्रोल करने के लिए हर जिले में अधिकारी बनाये गए. इनकी देखरेख में एम्बुलेंस संचालन का काम होता है. इस घोटाले में शामिल लोगों में अधिकारियों का नाम सामने आने के बाद से प्रदेश सरकार और उनके मंत्रियों में खलबली मच गई है.

scam in ambulance

https://youtu.be/msP8lCLAGa0

बदायूं: गराज में ही 124 लीटर डीजल पी गई स्वास्थ्य सेवा-108 की एम्बुलेंस:

उदाहरण के तौर पर, बदायूं के बिसौली में तैनात एक एम्बुलेंस २ अगस्त से 7 अगस्त तक गराज खड़ी थी लेकिन उसके नाम पर 17 महिलाओं को डिलीवरी के स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाने का दावा किया गया. ये सारे केस रजिस्टर किये गए हैं. यही नहीं 124 लीटर डीजल भी खर्ज होने कि बात की गई. संचालक के इशारे पर एम्बुलेंस को दौड़ाकर 124 डीजल के पैसे बना लिए गए. NRHM के प्रबंधक कौशल शर्मा ने भी एम्बुलेंस सेवा और इस दौरान होने वाली गड़बड़ी को स्वीकार किया है. लेकिन अभी तक इस मामले पर जाँच का केवल आश्वासन ही मिल पाया है.

धरने पर बैठे निकाले गए ड्राईवर और अन्य कर्मी: 

कंपनी द्वारा ज्यादती के बाद और नौकरी से निकाले जाने के बाद सभी कर्मी कर्मी सड़कों पर आ गए हैं. इस पुरे घोटाले का सच लेकर वो धरने पर बैठ गए हैं. प्रदेश सरकार ने उस स्थल पर मीडिया को जाने से रोकने का आदेश जारी किया है. हजारों की संख्या में कर्मी कंपनी के शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और RTI एक्टिविस्ट गौरव भी दिल्ली से आकर उनके साथ जुड़े थे.

अब निकाले गए कर्मी सड़कों पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अनशन कर रहे हैं लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. सरकारी बजट से चलने वाले इस सेवा में J.V.K जनता के पैसों से किस कदर खेल रही है, इसकी फ़िक्र किसी को नहीं है.

अखिलेश यादव सरकार इस समाजवादी स्वास्थ्य सेवा 108 को लेकर कितनी लापरवाह है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो हफ्ते से J.V.K से निकाले गए कर्मी धरने पर बैठे हैं लेकिन उनकी बात सुनने का वक्त किसी के पास नहीं है. कर्मियों का दावा है कि इस घोटाले में सरकार के कई लोग भी शामिल है.

[/nextpage]

Related posts

घर में घुसकर किशोरी के अपहरण का आरोप, दबंगों पर लगा घर में घुसकर अपहरण करने का आरोप, किशोरी के पिता ने थाने में दी तहरीर, 17 वर्षीय किशोरी को घर से किडनेप करके ले गए किडनैपर, 5 दिन से अपहरण हुई किशोरी की तलाश में जुटा पीड़ित पिता, थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाला शेख अली अकबर गिरफ्तार

Sudhir Kumar
7 years ago

मोदी सरकार की नीति और नियत साफ है: सिद्धार्थ नाथ सिंह 

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version