Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में घपला, विवाहिताओं को दे दीं लोहे की पायल-बिछिया

mukhyamantri samuhik vivah yojana auraiya

mukhyamantri samuhik vivah yojana auraiya

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही बेहतर काम कर रहे हों लेकिन उनके नेतृत्व में भी भ्रष्टाचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला औरैया जिला का है यहां सरकार द्वारा गरीब बेटियों की शादी के लिए चलायी जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में घपला सामने आया है। योजना के तहत आयोजित विवाह समारोह में बहुओं को उपहार में चांदी की जगह लोहे की पायल और बिछिया दिए जाने का मामला सामने आया है। इन विवाहिताओं ने ठगे जाने के मामले की शिकायत जिलाधिकारी श्रीकान्त मिश्रा से की। जिलाधिकारी ने 18 फरवरी को हुए विवाह समारोह में दिए गए आभूषणों के मामले में जांच कमिटी गठित कर दी है। जांच कमिटी का अध्यक्ष समाज कल्याण अधिकारी विनीत तिवारी को बनाया गया है। जिलाधिकारी ने आपूर्ति करने वाली फर्म का भुगतान भी रोक दिया है। 

गरीब बेटियों के हक पर भी डाका

गरीब बेटियों की शादी के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के दौरान औरैया जिला में प्रशासन पर धोखा करने का आरोप लगा है। आरोप है कि गरीब बेटियों की मदद करने के बजाए कुछ लोगों ने उनके हक का पैसा भी मार लिया। योजना के तहत पिछली 18 फरवरी को कराए गए सामूहिक विभाग में जिला प्रशासन ने दुल्हनों को लोहे की बिछिया व पायल दे दिया।

सुनार से जांच कराने पर हुआ खुलासा

मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब दुल्हनों ने सुनार के पास इनकी जांच कराई। पीड़ित विवाहिता महिलाओं ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है। जिला अधिकारी की देखरेख में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 48 जोड़े शादी के बंधन में बंधे थे। इस दौरान जिला प्रशासन ने प्रचार प्रसार कर खूब वाहवाही लूटी थी। बैंड बाजा बजवाकर शासन की तरफ से दी जाने वाली मदद से इज्जत घर और दहेज रूपी कुछ सामान विवाहित जोड़ों को देकर विदा किया गया। मगर सामूहिक विवाह के 8 दिन बाद ही दुल्हनों ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी।

इन विवाहिताओं ने डीएम से की शिकायत

नवविवाहिता रचना कुमारी, सरबीन, पिंकी, सत्यवती, यासमीन बानो, नीरज व कुसुमलता ने घोटाले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। महिलाओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें योजना के नाम पर ठगा गया है। वे इससे बेहद आहत हैं। डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि सामूहिक विवाह में उनको तोहफे के रुप में दी गई पायल और बिछिया को चांदी की बताया गया था जब सुनार से इनकी जांच कराएगी तो पायल और बिछिया लोहे की निकली। महिलाओं ने जिला प्रशासन पर उनके साथ धोखा करने का आरोप लगाया है।

गरीबों को दिया जा रहा योजना का लाभ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन कर गरीब, विधवा और परित्यक्त महिलाओं का पुनर्विवाह कराया जा रहा है। इसमें उन्हें आवश्यक सामान व बर्तन आदि राज्य सरकार की ओर से भेंट किया जाता है। विवाहित जोड़े को 20 हजार रुपये का चेक सरकार की ओर से दिया जाता है। इसके अलावा 10 हजार रुपये का सामान गिफ्ट के रूप में बेटी को भेंट किया जाता है। पांच हजार रुपये प्रति दंपती विवाह समारोह के आयोजन में खर्च किया जाता है। इसमें भव्य समारोह के साथ ही विवाहोत्सव भोज का आयोजन समारोह स्थल पर ही किया जाता है। इसकी सीमा भी तय है। उसी आधार पर बेटी व दूल्हा पक्ष के लोग विवाह समारोह में आमंत्रित किए जाते हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

इस संबंध में जिलाधिकारी औरैया श्रीकांत मिश्रा ने बताया मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। विवाह समारोह में दिए गए आभूषणों के मामले में जांच कमिटी गठित कर दी है। जांच कमिटी का अध्यक्ष समाज कल्याण अधिकारी विनीत तिवारी को बनाया गया है। वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत तिवारी ने बताया कि ई-टेंडरिंग के जरिए इटावा की एक फर्म ने 10000 रुपये में पायल, बिछिया, बर्तन, डिनर सेट, लहंगा, चुनरी के अलावा बक्सा दिए जाने की बात कही थी। बिछिया पायल चांदी की देने की बात हुई थी। शिकायत करने आई महिलाओं से पायल बिछिया जमा करा ली गई है। जांच कराई जा रही है। फर्म को प्रतिबंधित कर भुगतान पर रोक लगा दी गई है।

……………………………………………………………………………….
Web Title : scam in mukhyamantri samuhik vivah yojana auraiya
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

Related posts

वीडियो: मथुरा में SDM को जड़ा थप्पड़, मंदिर में हंगामा

Sudhir Kumar
7 years ago

नकली खाद मामले में सहकारी समिति के सचिव के खिलाफ केस दर्ज

Sudhir Kumar
6 years ago

लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब आम आदमी को न्याय मिले:सीएम योगी 

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version