Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दर्जनों घोटाले बयां करते हैं मायावती के शासन की दास्तान!

सूबे में चुनाव होने में कुछ ही वक्त बचा है और सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी सरकार बनाने के दावे करते नजर आ रहे हैं. सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी भी दोबारा सत्ता में आने के दावे कर रही है, वहीँ 27 साल से सत्ता से दूर रहने का दर्द कांग्रेस के नेताओं के चेहरे पर भी साफ दिखाई पड़ता है. बीजेपी को भी एक दशक से अधिक का समय हो गया और बीजेपी भी यूपी चुनाव में बहुमत से सरकार बनाने के दावे कर रही है.

प्रमुख विपक्षी दल की भूमिका में सपा को बसपा से टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा सरकार पर अराजकता, गुंडाराज, भ्रष्टाचार और लॉ एंड आर्डर को लेकर हमले किये हैं. मायावती अपील कर रही हैं कि बसपा की सरकार बनी तो सूबे में अपराध ख़त्म होगा, अराजकता ख़त्म होगी, बेरोजगारी से निजात मिलेगी और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी. लेकिन गौरतलब है कि मायावती के शासनकाल में दर्जनों घोटाले उजागर हुए जिनके छींटे मायावती के दामन पर भी पड़े. मायावती पर खुद भी संपत्ति बटोरने का आरोप लगा. स्मारक घोटाला, NHRM, ताज कॉरिडोर, मनरेगा जैसे घोटाले सामने आये.

इन तमाम घोटालों में सीधे तौर पर मायावती का नाम सामने आया और मायावती के कई करीबियों के यहाँ सीबीआई ने छापे डाले. ऐसे में मायावती सूबे की जनता को किस प्रकार यकीन दिलाने में कामयाब होगी ये तो आगामी चुनाव में जनता फैसला करेगी.

लैकफेड घोटाला:

NHRM घोटाले में मायावती से की जा चुकी है पूछताछ:

175 करोड़ के ताज कॉरिडोर घोटाले में मायावती घिरीं:

स्मारक घोटाले में मायावती की हुई किरकिरी:

Related posts

DGP ओपी सिंह ने स्वीकार किया PM मोदी का फिटनेस चैलेंज

Shivani Awasthi
6 years ago

जौनपुर: आग लगने से 10 गुमटी जलकर खाक, लाखों का नुकसान

Shivani Awasthi
6 years ago

शामली-किसान की गला दबाकर हत्या से हड़कम्प.

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version