भदोही के औरई थाना क्षेत्र में कैयरमऊ मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुए हादसे में अब तक 9 मासूमों की मौत हो गई है। हादसे के दौरान स्कूल बस का ड्राइवर ईयरफोन पर म्यूजिग सुन रहा था। बताया जा रहा है कि क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन ने चिल्लाकर ट्रेन के आने की जानकारी दी, लेकिन कान में ईयरफोन लगा होने के कारण ड्राइवर ने आवाज नहीं सुनी और हादसा हो गया।
- रेलवे द्वारा एक प्रारंभिक रिपोर्ट में पाया गया है कि भदोही में बस-ट्रक की भिड़ंत, बस के ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुयी।
- एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए वाराणसी मंडल के रेलवे अधिकारियों की एक समिति गठित की गई है।
- वहीं, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने अपने बयान में कहा, ‘‘गेट मित्र वहां तैनात था।
- उसने मिनी बस ड्राइवर को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया।
- मनोज सिन्हा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि बच्चों की जानें चली गईं।
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मृत बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, जबकि गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देन की बात कही है।
ड्राइवर के कान में लगा था ईयरफोनः
- घायल बच्चों ने जब अपनी आपबीती सुनाई, तो सभी के रौंगटे खड़े हो गए।
- बच्चों ने बताया कि बस ड्राइवर हातिम रशीद गाना सुनने का शौकीन है।
- वह ड्राइव करते वक्त हमेशा मोबाइल का ईयरफोन लगाए रखता है।
- बच्चों ने बताया कि कल सुबह भी गाड़ी चलाते समय वह ईयरफोन पर गाना सुन रहा था।
- उसी वक्त ट्रेन ने हमारी बस को टक्कर मार दी।
- हादसे में 8 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वही, एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
एसपी ने की ईयरफोन मिलने की पुष्टिः
- स्कूल बस ड्राइवर के ईयरफोन पर बात करने की पुष्टि भदोही के एसपी ने भी की है।
- पुलिस को मौके से वो ईयरफोन भी मिला है, जिसपर ड्राइवर गाना सुन रहा था।
- इस मामले में पुलिस अब पूरे जिले के स्कूलों पर अभियान चलाने की बात कर रही है।
- पुलिस ने बताया की घायल बच्चों का प्राथमिकता से इलाज कराया जा रहा है।
- वहीं, पुलिस ने बस के ड्राइवर पर केस दर्ज कर किया है।
- पुलिस का कहना है कि स्कूल की लापरवाही की जांच की जाएगी, जो भी दोषी होगा उसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।