यूपी के हाथरस जिले की कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गाँव ऊघई के नजदीक कोहरे के कारण स्कूली बस और स्कूली टेम्पो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन छोटे-छोटे स्कूली बच्चे घायल हो गए। (बस और टेम्पो में टक्कर)
- दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
- आनन-फानन में ग्रामीणों ने बच्चों को टेम्पो से निकाला।
- वहीं मौके पर पहुंचे स्कूल संचालकों ने बच्चो को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भिजवा दिया।
- टेम्पो ड्राइवर को सरकारी सामुदायिक स्वास्थ केंद में भर्ती करवाया गया है।
घने कोहरे के कारण हुआ हादसा (बस और टेम्पो में टक्कर)
- जानकारी के मुताबिक, सहपऊ के काजल पब्लिक स्कूल का टेम्पो स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था।
- तभी सामने से मॉर्डन पब्लिक स्कूल सादाबाद की बस ने अनियंत्रित होकर टेम्पो में टक्कर मार दी।
- टेम्पो में बैठे आधा दर्जन बच्चे छात्रा अंकुल, रुकसार, छात्र अनस, टेम्पो ड्राइवर राजू चोटिल हो गए।
- दुर्घटना के बाद बच्चों की चीख पुकार मच गई।
- मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने बच्चो को टेम्पो से निकाला और स्कूल संचालक व पुलिस को सूचना दी।
- मौके पर पहुंची स्कूल संचालिका ने मीडियाकर्मियों को कवरेज करने से रोकने की भी कोशिश की।
- बच्चों को प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए लेकर चली गई।
- वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने टेम्पो ड्राइवर को अपनी गाड़ी से सरकारी सामुदायिक स्वास्थ केंद सादाबाद में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया।
संचालिका स्कूल में ताला लगाकर फरार
- मीडियाकर्मी जब मॉर्डन पब्लिक स्कूल सादाबाद की संचालिका से संपर्क करने के लिए स्कूल पहुंचे तो संचालिका स्कूल को ताला लगाकर फरार हो गई।
- सबसे बड़ा सवाल ये है आखिर कब इन अवैध स्कूलों और इनके वाहनों पर प्रसाशन लगाम लगाएगा।
- जब भी कोई बड़ा हादसा होता है तो कुछ दिन कार्यवाही के नाम पर खानापूरी कर दी जाती है।
- आज भी अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो तो कौन जिम्मेदार होता।
- आखिर कब तक इन नौनिहालों की जिंदगी से खिलवाड़ होता रहेगा।
- कौन ध्यान देगा इनकी सुरक्षा पर? (बस और टेम्पो में टक्कर)
- क्या हाथरस प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इन्तजार है?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें